अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय भवन बनाने का रास्ता साफ सीएम ने दी हरी झंडी

अनुसूचित जनजाति (आदिवासी) छात्रों के सुन्दर भविष्य बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा धमदाहा में 720 छात्रों के आवासीय व्यवस्था हेतु अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय की भवन निर्माण कार्य का रास्ता साफ हो गया है ।


बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने बयान जारी कर बताया कि धमदाहा प्रखंड अधीन मोगालिया पुरन्दाहा पूरब पंचायत में राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय के 720 आसन वाले भवन निर्माण हेतु कुल 46 करोड़ 07 लाख 97 हज़ार की लागत से बनने वाले  भवन की स्वीकृति आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता  में  आयोजित राज्य कैबिनेट की बैठक में लिया गया | इस तरह धमदाहा प्रखंड के मोगालिया पुरन्दाहा पूरब में आदिवासी समुदाय के बच्चों के  लिए 720 बेड के आवासीय व्यवस्था के तहत अनुसूचित जनजाति बालक आवासीय विद्यालय के लिए भवन निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ करवाया जायेगा ।

मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि धमदाहा प्रखंड में आदिवसी समुदाय के बच्चों के भविष्य बनाने के लिए आवासीय व्यवस्था के तहत विद्यालय का निर्माण हो इसके लिए निरंतर प्रयासरत थी विगत 01 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आहूत कैबिनेट की बैठक में जमीन उपलब्धता हो जाने से आज भवन निर्माण कार्य की भी स्वीकृति दी गयी है ।


उन्होंने कहा कि मैंने इसके लिए निरंतर प्रयास जारी रखा | कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध की फलस्वरूप मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से मेरा ये मेहनत आज सफल हो सका इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट करती हूँ |

श्रीमती सिंह ने कहा कि आज कैबिनेट में इस निर्णय होने वक्त मेरे लिए भावुक पल था और आदिवासी छात्रों की भलाई के लिए वर्षों से जारी मेरा ये प्रयास सफल रहा | इसके लिए मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देती हूँ |    

उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के उत्थान के लिए मेरा जीवन हमेशा समर्पित है |

  

Related Articles

Post a comment