

मुजफ्फरपुर रेल पुलिस द्वारा सराहनीय काम महिला यात्री के यात्रा दौरान पर्स छूट गया,सही सलामत वापस लौटाया।।
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Nov-2023
- Views
मुजफ्फरपुर रेल पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य रेल यात्री राजीव कुमार पिता सत्यनारायण प्रसाद सा0 ब्रह्मस्थान संतघाट थाना नगर जिला बेतिया का यात्रा के दौरान ट्रेन सं0-19037 में सीट पर एक लेडीज पर्स छूट गया, जिसमें दो मोबाइल, नगद आठ हजार नौ सौ रूपया, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड एवं अन्य सामान था जिसे रेल थाना पुलिस बेतिया द्वारा बरामद कर सही सलातम सुपुर्द किया गया।
आमजनो से अनुरोध है कि राजकीय रेल पुलिस की सहायता करें।
बिहार पुलिस आप की सेवा में सदैव तत्पर।

Post a comment