बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी फेल, पुलिस को बड़ी सफलता मिली राजधानी में एक ट्रक शराब बरामद।।




बिहार में ये कैसी शराबबंदी है  जिसका लगातार तस्कर और माफिया  धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे।बिहार में पूर्ण शराबबंदी फेल साबित हो रहा है।अगामी चुनाव को लेकर राज्य के अंदर दाखिल होने वाले अन्य राज्यों के बॉर्डर सीमा पर चुस्त दुरुस्त व्यवस्थाओं का दावा किया जा रहा है। दावा ऐसा की परिंदा भी पर नहीं मार सकता बावजूद इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आ रहा है।अन्य राज्यों में बैठे तस्कर और बड़े शराब माफिया बॉर्डर की सुरक्षा को चकमा देकर बिहार की राजधानी पटना में ट्रकों से अवैध शराब की बड़ी खेप को लाते नजर आ रहे हैं।ताजा मामला पटना के बेऊर थाना क्षेत्र के हुंडई सर्विस सेंटर के पास का है जहां लावारिश हालत में गुप्त सूचना के आधार पर पटना जिला मद्य निषेध उत्पाद विभाग की करवाई हुई है जिसमे पंजाब निर्मित विदेशी अवैध एक ट्रक शराब जब्त किया है हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।हालांकि सहायक आयुक्त पटना जिला मद्य निषेध उत्पाद विभाग प्रेम प्रकाश ने बताया कि अवैध जब्त विदेशी शराब की ये खेप पंजाब निर्मित  है जिसको UP 22T3861 ke रजिस्ट्रेशन नंबर के ट्रक से लाया गया ।फिलहाल ट्रक को अवैध शराब के साथ जब्त कर इसके पीछे छिपे असल चेहरे को ढूंढा जा रहा है।जब्त शराब की कीमत 1 करोड़ के लगभग अनुमानित राशि का है।।

  

Related Articles

Post a comment