बिहार संग्रहालय की कलाकृतियों के रख-रखाव हेतु , कंजर्वेशन लैब की होगी स्थापना

रंजीत कुमार की रिपोर्ट

बिहार संग्रहालय, अपने कलाकृतियों के संग्रह के लिए देश-दुनिया में प्रसिद्ध है। साथ ही, संग्रहित पुरावशेषों एवं कलाकृतियों के देख-रेख एवं रख-रखाव हेतु एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के Conservation Lab की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जिससे संग्रहालय में संग्रहित एवं प्रदर्शित पुरावशेषों / कलाकृतियों का ससमय आवश्यकतानुसार उपचार किया जा सके। इस संबंध में महानिदेशक, बिहार संग्रहालय के द्वारा देश के वैसे सभी संस्थानों से सम्पर्क स्थापित किया गया, जिनके पास Conservation Lab हो। इस आलोक में डॉ सतीश पाण्डे, Head of the Art Conservation, NMI को उक्त के संबंध में आवश्यक सुझाव हेतु पूर्व में बिहार संग्रहालय में आमंत्रित किया गया था एवं उनके द्वारा संग्रह को देखते हुए Conservation Lab की स्थापना हेतु सुझाव दिया गया था। साथ ही, Conservation Lab की स्थापना पर भी चर्चा किया गया था। इनके द्वारा दिए गए सुझाव के आलोक में बिहार संग्रहालय, पटना में Conservation Lab की स्थापना पर बिहार संग्रहालय, पटना के पदाधिकारियों के बीच सहमति बनी।

बिहार संग्रहालय, पटना द्वारा Conservation Lab की स्थापना हेतु Ms. Lily Pandeya, Joint Secretary, Ministry of Culture-cum- Vice Chancellor, National Museum Institute, Govt. Of India को अनुरोध पत्र भेजा गया था। उक्त अनुरोध पत्र के आलोक में आज दिनांक 12.12.2022 को Conservation Lab की स्थापना हेतु Ms. Lily Pandeya, Joint Secretary, Ministry of Culture-cum- Vice Chancellor, National Museum Institute, Govt. Of India एवं डॉ सतीश पाण्डे, Head of the Art Conservation, NMI का आगमन हुआ है।

Conservation Lab की स्थापना हेतु विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान महानिदेशक, बिहार संग्रहालय द्वारा संग्रहालय में प्रदर्शित एवं रक्षित पुरावशेषों / कलाकृतियों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा किया गया। विचार-विमर्श के दौरान Conservation Lab की हेतु सहमति बनी। साथ ही, Conservation Lab के स्थापना हेतु श्री अंजनी कुमार सिंह, महानिदेशक, बिहार संग्रहालय एवं Ms. Lilly Pandeya, Joint Secretary, Ministry of Culture-cum- Vice/ Chancellor, National Museum Institute, Govt. Of India के बीच एकरारनामा किया गया।

बिहार संग्रहालय, पटना एवं National Museum Institute, Govt. of India के बीच सहभागिता के तहत विभिन्न शैक्षणीक गतिविधियों के आयोजन कराने पर सहमति बनी। साथ ही, इन विशिष्ट अतिथियों को बिहार संग्रहालय, पटना के दीर्घाओं का भी भ्रमण कराया गया ।

  

Related Articles

Post a comment