

हसनपुर प्रखंड के 12 पंचायतों में खेल मैदान निर्माण का हुआ शुभारंभ
- by Raushan Pratyek Media
- 19-Dec-2024
- Views
नयानगर में 9 लाख 19 हजार की लागत से बनेगा खेल मैदान
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर ( हसनपुर ) - बिहार के 533 प्रखंड के 5671 पंचायत के 6659 खेल मैदान के निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पटना से किया गया। इसी के तहत समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायतों में मनरेगा से बनने वाले खेल मैदान का शिलान्यास किया गया। प्रखंड के नयानगर पंचायत के श्री कृष्ण सिंह जगदेव प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय के सामने खेल मैदान के निर्माण का शिलान्यास प्रधानाध्यपक मणिकांत चौधरी व मुखिया प्रतिनिधि जयराम सिंह सन्नी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। 9 लाख 19 हजार 380 रुपए की लागत से नयानगर में खेल मैदान का निर्माण मनरेगा योजना के तहत किया जाएगा। जिसमें कई तरह की सुविधाएं रहेंगी जिसमें बास्केटबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, रनिंग ट्रैक व अन्य तरह की सुविधाएं रहेंगी। इस बाबत हसनपुर के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि वर्तमान में प्रखंड के 12 पंचायतों में शिलान्यास किया गया है, शेष बचे पंचायतों में भी जमीन की उपलब्धता होने के बाद मैदान का निर्माण कार्य किया जाएगा। जिन 12 पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण होना है उनमें नयानगर, परोरिया, दूधपुरा, मंगलगढ,औरा, रामपुर, मरांची उजागर, शासन, परिदह, अहिलवार, सुरहा बसंतपुर व हसनपुर शामिल हैं। इस मौके पर नयानगर मुखिया प्रतिनिधि जयराम सिंह सन्नी, उपमुखिया नरेश दास, बॉबी सिंह, रजनीश भरद्वाज, रजनीश सिंह, मंजीत सिंह, सौरव भरद्वाज, हरेकृष्ण सिंह, अवधेश प्रसाद सिंह, शिवम, ललित कुमार, अभिनंदन कुमार, प्रियांशु कुमार, विक्रम सिंह, दिव्यांशु, ऋतिक समेत अन्य मौजूद रहे।

Post a comment