बिहार में अपराधी सरकार चला रहे हैं 7 दिन में 97 हत्याएं:- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव



पटना से ब्यूरो अजय शंकर की रिपोर्ट


पटना:-विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर (X) एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कहा है की बिहार में एक मुख्यमंत्री और दो-दो उपमुख्यमंत्री के रहते हुए भी अपराधी सरकार चला रहे हैं। इसकी बानगी है की 7 दिन में 97 हत्या हुआ है। इसका सिलसिलेवार विवरण तेजस्वी यादव ने दिया है समस्तीपुर में कैदी की हत्या, सारण में कारोबारी की हत्या, समस्तीपुर में सरपंच की हत्या, बेगूसराय में व्यवशायी की हत्या, छुट्टी में आए आइटीबीपी जवान की हत्या, मुजफ्फरपुर में कारोबारी की हत्या, गया में अपहरण कर बुजुर्ग की हत्या, राजधानी में महिला की गोली मारकर हत्या, दो सगे भाइयों पर गोलियों की बौछार एक की हत्या। यह सभी हत्याएं बताने के लिए काफी है की बिहार में सरकार लाचार हो चुकी है। और अपराधियों का बोलबाला है। अपराधी ही बिहार में समानांतर सरकार चला रहे हैं। एनडीए सरकार को शर्म आनी चाहिए और गद्दी छोड़ देना चाहिए।लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं रह गई है।जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता एनडीए को निश्चित रूप से सबक सिखाएगी तेजस्वी यादव ने कहा।।

  

Related Articles

Post a comment