

मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने फाइनेंस कम्पनी के कर्मी को मारी : जांच में जुटी पुलिस
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Sep-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर सहित बिहार में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ता दिख रहा है, अपराधी लॉ एंड ऑर्डर को ताक पर रखकर अपराध की घटना को अंजाम देकर आसानी से भाग निकलता है. वही ताज़ा मामला मुजफ्फरपुर से जहा एक बार फिर अपराधियों ने चलाई गोली, इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन फानन में इलाज हेतु अस्पताल में कराया भर्ती. दरअसल मोतीपुर थाना क्षेत्र के शाहगीरपुर नहर के समीप बेखौफ बदमाशो ने एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी को गोली मारकर भाग निकला. जिसके बा मौके पर अफरा तफरी की स्थिति बन गई, वही सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी. हालाकि गोली क्यों मारी गई है इसका अबतक पता नही चल पाया है.
इधर पूरे मामले पर मोतीपुर पुलिस ने बताया की एक फाइनेंस कर्मी को अज्ञात बदमाशो द्वारा पैर में गोली मारी गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, हालाकि घटना क्यों हुई है इसका अबतक पता नही चल पाया है, वही उक्त कर्मी से लूटपाट मामले में मोतीपुर पुलिस ने कहा की ऐसी जानकारी तो नही है, पुलिस हर एक बिंदुओ पर जांच पड़ताल कर रही है.

Post a comment