

पटना में अपराधियों ने दुकानदार को गोली मारी,दुकानदार की मौत,पुलिस जांच में जुटी।।
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Jul-2025
- Views
पटना में लगातार पुलिस और एसटीएफ के दबिश के बाद कई अपराधी ढेर तो कई अपराधी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। फिर भी अगर बीते दिनों की बात की जाए तो पटना में लगातार हत्याओं का दौर जारी है, अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि पटना में कोई ऐसा दिन नहीं रहा जिस दिन हत्याएं नहीं हुई है, ताजा मामला घटना पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी आशु चक का है , जहां तृषा मिनी मार्ट के मालिक की रात्रि लगभग 10:30 बजे बाइक पर सवार आए अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया । बताया जा रहा है कि तृषा मिनी मार्केट के मालिक विक्रम कुमार झा जनरल स्टोर की दुकान चलाते थे, नीचे दुकान और ऊपर मकान था । मकान में पत्नी और बच्ची के साथ रहा करते थे। लगभग 1 साल पहले उन्होंने यह दुकान खोला था । स्थानीय लोगों का कहना है कि उनका स्वभाव ऐसा था कि किसी से उनकी कोई दुश्मनी नहीं थी फिर किसने उन्हें गोली मार दी यह सोचने की बात है। सूत्रों की माने तो रात्रि लगभग 10:30 बजे एक अपराधी को भागते हुए देखा गया है। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और देखा कि तृषा मिनी मार्ट के मालिक विक्रम कुमार झा को गोली मार दी गई है, जिसके बाद आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहां अस्पताल प्रशासन ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौका ए वारदात पर सिटी SP पूर्वी परिचय कुमार ,डीएसपी सदर 2 सत्यकाम और रामकृष्ण नगर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा अपने पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंच आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल में लग गए है मौके पर मौजूद सिटी SP पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि लोगों ने एक व्यक्ति को भागते हुए देखा है जबकि लाइनर के रूप में भी कई अपराधी शामिल होंगे , इस बात से भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गोली मारने आए अपराधी ने दुकान के दोनों तरफ के गेट को बाहर से बंद कर दिया था और फिर दुकान के काउंटर के पास ही जाकर दुकानदार को गोली मार कर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी देखा गया है पर फुटेज में कोई भी बैकअप नहीं है कैमरा लाइव चल रहा था जिसके कारण कैमरे में फुटेज नहीं आ पाया है। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। आसपास में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है और हर तरह के अनुसंधान किए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि एसएफएल की भी टीम बुलाई गई है और इस मामले में जो भी अभियुक्त हैं उनकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द कर ली जाएगी !

Post a comment