छठ पर्व के बीच बागमती में दिखा मगरमच्छ, लोगो में भय : वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने..



मुजफ्फरपुर : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा तीन है, छठ वर्तियां डूबते हुए भगवान सूरज को अर्ग्घ दिया, इसको लेकर लोगो में एक अलग सा उत्साह भी देखने को मिला, जबकि गायघाट में कई स्थानों पर कृत्रिम तो कई स्थानों पर तालाब, पोखर ए बागमती नदी के किनारे घाटों का निर्माण किया गया, इसी बीच घाट निर्माण के दौरान ही गायघाट प्रखंड के बेनीबाद थाना क्षेत्र के बलौर निधि पंचायत में बागमती नदी में मगरमच्छ देखा गया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, जिसके बाद बागमती किनारे घाटों का निर्माण कर रहे श्रद्धालुओ के बीच सनसनी फैलने लगी. वही मगरमच्छ होने की सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद सूचना प्राप्त होने पर वन विभाग मुजफ्फरपुर की रेस्क्यू टीम द्वारा वन प्रमंडल पदाधिकारी नरेंद्र पाल सिंह के निर्देश पर भटगांमा गांव में बागमती नदी में सर्च अभियान चलाया गया. जिसमें छठ पूजा के दौरान स्थानीय ग्रामीणों से एहतियात बरतने की अपील की गई, साथ ही किसी तरह की मदद के लिए वन विभाग मुजफ्फरपुर को सूचित करने की बात कही गई है. 


इस रेस्क्यू टीम में शामिल रजनीश कुमार के साथ वनरक्षी मो फैयाज, मंटू कुमार, रूबी कुमारी, मो मकसूद और राजू झा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.


मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार

  

Related Articles

Post a comment