

मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित सायकलोथोन 27 को, तैयारी जोरों पर
- by Raushan Pratyek Media
- 24-Aug-2023
- Views
समस्तीपुर : मारवाड़ी युवा मंच हसनपुर शाखा द्वारा विश्व खेलकूद दिवस के अवसर पर 27 अगस्त 2023, दिन रविवार को हसनपुर के इतिहास की सबसे बड़ी साइकिल रैली निकाल रही है। मंच के सचिव शुभम चाँद ने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के आह्वान पे देश भर की 800 से ज्यादा शाखा 10 लाख से ज्यादा प्रतिभागियों के साथ मिल कर साइकिल रैली निकाल रही है। हसनपुर शाखा भी लगभग 300 से ज्यादा प्रतिभागियों के साथ एक भव्य साइकिल रैली निकालेगी। कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए मंच के अध्यक्ष निशान्त अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनीष मुरथालिया, आलोक मुरथालिया, संयोजक रौनक ड्रॉलिया, अभिषेक विक्कल, देवराज बरबरिया, सोनू ड्रॉलिया, मोहित ड्रॉलिया समेत सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

Post a comment