डीईओ ने सभी कॉलेज के बच्चों को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए दिया ये निर्देश



जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की प्रगति के लिए सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल के साथ डीआरसीसी पूर्णिया में बैठक की गई।

बैठक का मुख्य उद्देश्य योजना के निर्धारित लक्ष्य 1696 को शत प्रतिशत प्राप्त करना है। जिसके लिए सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल को अपने अपने कालेजों से 75-75 बच्चों को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड अंतर्गत आवेदन-पत्र समर्पित कराने का लक्ष्य दिया गया है। यदि इसमें किसी तरह की समस्या उत्पन्न होती है तो तुरंत जिला शिक्षा पदाधिकारी और डीआरसीसी की टीम को सूचित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ उक्त योजना अंतर्गत दो नए कोर्स आईटीआई एवं  b.Ed भी सम्मिलित किया गया है। इस पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सभी प्राचार्य को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक माह योजना की प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर बैठक की जाएगी। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना सह लेखा एवं नोडल पदाधिकारी बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जिला योजना पदाधिकारी, एव जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment