मधुबनी-मंडल कारा मे जिला न्यायाधीश ने दीप प्रज्वलित कर कारा दिवस का किया शुभारंभ




किशोर क़ुमार ब्यूरो 


मधुबनी स्थित मंडल कारा में कारा दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला-न्यायाधीश अनामिका ही के हाथों दीप प्रज्वलन कर इसका शुभारंभ किया गया। आज का दिन बंदियों के बीच कर रहे कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी फीता काटकर महिला बंदियों के बीच उदघाटन किया गया। साथ ही जेलों में काम करनेवाले कर्मचारियों, पदाधिकारियों को प्रोत्साहित करने के साथ बंदियों में सुधार कार्यक्रमों के प्रति सकारात्मक सोच रखनेवाली संस्थाओं मिथिला कला विकास समिति एवं जन शिक्षण संस्थान के कार्यों के लिये प्रशस्ति पत्र दिया गया। जिला न्यायाधीश द्वारा जेल में चल रहे कई कार्यों का जायजा भी लिया गया। माननीय न्यायाधीश में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कई कार्यों का निर्देश भी दिये। मिथिला कला विकास समिति के सचिव मनोज कुमार झा को प्रशस्ति पत्र देकर कार्यों का सराहना किया। कार्यक्रम में मंडल कारा अधीक्षक का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर माननीय न्यायाधीश का स्वागत किया। मंच संचालन रवि रंजन सहायक अधीक्षक के साथ पुनम कुमारी और अन्य पदाधिकारी के अलावे प्रिंसीपल प्रोविजनल पदाधिकारी नरोत्तम कुमार कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए। कार्यक्रम के दौरान जेलों में बेहतर कार्य करनेवाले कर्मचारियों और पदाधिकारियों के साथ ही बंद कैदियों को पुरस्कृत किया गया। आयोजन के दौरान खेल कूद सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन संध्या का आयोजन किया गया। अन्त में मंडल कारा बाघीक्षक ज्ञान धन्यबाद ज्ञापन दिया गया।

  

Related Articles

Post a comment