

पूर्णिया मे 7 दिसंबर को होने वाले जिला स्तरीय जदयू कार्यकर्त्ता सम्मलेन.
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Dec-2024
- Views
पूर्णिया जिले मे आगामी 7 दिसंबर को होने वाले जिला स्तरीय जदयू कार्यकर्त्ता सम्मलेन कि तैयारी को लेकर आयोजित कि गई युवा जदयू का एक दिवसीय बैठक कि अध्यक्षता युवा जदयू के जिला अध्यक्ष राजू कुमार मंडल ने किया! वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के पूर्णिया प्रमण्डलीय प्रभारी सुनील कुमार सिंह एवं जिला जनता दल यू0 के जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल जी उपस्थित रहे! वहीं इस बैठक में युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष गण एवं जिला पदाधिकारीगण उपस्थित रहे. वहीं आगामी 7 दिसंबर को आयोजित होने वाले पूर्णिया के जिला स्कूल मैदान में जिला स्तरीय जदयू कार्यकर्त्ता सम्मलेन की सफलता एवं ऐतिहासिक बनाने हेतु सर्वप्रथम युवा जदयू के जिला पदाधिकारी गण एवं प्रखंड अध्यक्ष गणों ने अपनी अपनी बातों को विस्तार पूर्वक से रखा!वहीं बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि जदयू के पूर्णिया प्रमण्डलीय प्रभारी सुनील कुमार सिंह जी ने युवा जदयू के कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित करते हुए यह दिशा निर्देश दिया की आगामी 7 दिसंबर को होने वाले जदयू कार्यकर्त्ता सम्मलेन में आप युवा जदयू के कार्यकर्त्ता गण सैकड़ों की संख्या में जिला स्कूल मैदान पहुंचकर जदयू कार्यकर्त्ता सम्मलेन को सफल एवं ऐतिहासिक बनाए!
वहीं साथ ही युवा जदयू के कार्यकर्त्ताओं को यह भी दिशा निर्देश दिया गया की उस दिन सैकड़ों की संख्या में बाइक जुलुस के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे!
वहीं कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि जिला जनता दल यू0 पूर्णिया अध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल जी ने यह दिशा निर्देश दिए की आप कार्यकर्त्ता ही संगठन का रीढ़ है! इसीलिए इस कार्यकर्त्ता सम्मलेन में आप सभी युवा साथियों व कार्यकर्ताओं की भागीदारी बहुत ही महत्व पूर्ण होंगी! इस कार्यकर्त्ता सम्मलेन में आप युवा साथी सैकड़ों की संख्या में अवश्य पहुंचे! वहीं युवा जदयू के जिला अध्यक्ष राजू कुमार मंडल ने कहा की आगामी 7 दिसंबर को होने वाले जिला जदयू कार्यकर्त्ता सम्मलेन में युवा जदयू द्वारा सैकड़ों बाइक जुलुस निकाल कर सैकड़ों की संख्या में कार्यक्रम स्थल जिला स्कूल मैदान पहुंचकर कार्यकर्त्ता सम्मलेन को सफल व ऐतिहासिक बनाएगा!
वहीं इस बैठक में युवा जदयू नेता माणिक आलम, निसार आलम, युवा जदयू जिला उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार, रमीज़ रज़ा, युवा जदयू नेता बिट्टू भगत, पप्पू राष्ट्रीय, मुकेश मिंज, बरुण पटेल, नविन विश्वास, संगम कुमार, आलोक ठाकुर, आशीष आनंद, सोनू मेहता, राजा बाबू, दिवाकर मंडल, अरविन्द कुमार, आशीष ठाकुर, राकेश कुमार, वहीं के नगर प्रखंड अध्यक्ष दाऊद आलम, धमदहा प्रखंड अध्यक्ष ऋषभ महतो, भवानीपुर प्रखंड अध्यक्ष एहतशाम आलम, रुलोली अध्यक्ष संतोष सोनी, बनमंखी अध्यक्ष रोशन सिंह, डगरवा अध्यक्ष रंजन ठाकुर, अमौर अध्यक्ष अमन गुप्ता, श्री नगर मनोवार हुसैन, क़स्बा अध्यक्ष सुमित मंडल, आदि सैकड़ों युवा जदयू के कार्यकर्त्ता गण उपस्थित रहे!

Post a comment