

बेगूसराय में अतिक्रमण और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने अतिमहत्वपूर्ण बैठक की
- by Raushan Pratyek Media
- 17-Jun-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगूसराय जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में कारगिल विजय सभा भवन में नगर निगम क्षेत्र में सडकों पर अतिक्रमण एवं ट्रैफिक के संबंध में संगीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी बैठक में पुलिस अधीक्षक, नगर-निगम मेयर पिंकी देवी, डिप्टी मेयर अनिता राय अनुमंडल पदाधिकारी सदर जिला परिवहन पदाधिकारी समेत जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित मेयर द्वारा मुद्दा उठाया गया कि मानसून अब आने वाले है, लेकिन बुद्धको का कार्य संतोषजनक नहीं तथा नाला के उदेश्य हेतु कोई भी सीवरेज का कार्य ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा है। इस कारण आगजन को समस्याओं का सामना करना पर रहा है। अतिक्रमण की समस्याओं से भी निदान नही मिल पा रहा है। कही गड्डो को ऊँचा बना दिया जा रहा है तो सड़क नीचे हो रही है जिस कारण आम जन को दुर्घटना का सामना भी करना पड़ रहा है। जनप्रतिनिधि के द्वारा उठाये गये मुद्दे में सड़क पर ख में अब बिजली तारों के जगह टेलीफोन तार दीस टी के कंवल का उपयोग हो रहा है। जिस कारण सड़क पर जाम की समस्या का सामना करना पड़ा रहा है। नगर निगम का नाला रोड से ऊपर है मुख्य बाजार को वन ये किया जाय पटेल चौक से काली स्थान मुख्य बाजार को वन वे किया जाय। इसके तहत 4-5 रूट के बारे मे जानकारी दी गयी है। दुकानदारों द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण बहुत ज्यादा हो गया है। उन्हें हटाया जाय मजार चौक के पास यदि स्क्वायर फीट भी जगह पौड़ी किया जाय तो सड़क अधिक चौड़ा हो सकता है जिससे आम जनता को जान से निजात मिल सकता है ई-चिया रिक्सा एवं फुटपाथ पर लगने वाला यदि सामान्य तौर पर चले तो जाम से निजात पाया जा सकता है स्टेशन रोड पर कैमरा लगाने की बात कही गयी। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि व्यवसायिक संघ के माध्यम से कैमरा लगाने का काम किया जाय जनप्रतिनिधिगण द्वारा यह भी गुददा उठाया गया कि व्यवसायिक प्रकार के माहनों का आगमन रात्रि 9 बजे से सुबह 6: बजे तक ही किया जाय सभी मुद्दों पर जिला पदाधिकारी ने पदाधिकारियों को आदेश दिया गया कि जल्द से जल्द से इन मुद्दों का निराकरण किया जाय। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निदेश दिया गया कि ई-रिक्शा वालों की संख्या उनकी परमिटों की संख्या एवं शहरों में कितनी संख्या में ई-रिक्शा चलाने के आदेश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया हम पर नियंत्रण के लिए फाइन की व्यवस्था भी की जाय। इसके लिए जिला पदाधिकारी ने पुलिस अमीक्षक को ट्रैफिक पुलिस
पदाधिकारी से समय सोपित कर ई-रिक्शा पर जुर्माना एवं उन्हें पकड़कर पानी में बंद किया जाय, जिनका परमिट ही नहीं है। बहुत सारे ई-रिक्शा का परमिट नहीं है एवं ई-रिक्शा चलने के रूट का समायोजन किया जाय। मेयर एवं अन्य जनप्रतिधिगण द्वारा जिला प्रशासन को यह कहा गया कि फलमंडी को बाजार समिति में स्थानांतरण किया जाय, जिनसे स्टेशन रोड एवं ट्रैक रोड पर
भी जाम से निजात पाया जा सके।
वही जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम की सफलता हेतु अंतर विभागीय समन्द आयोजित की गई। जिसमें स्वास्थ्य शिक्षा एवं बाल विकास परियोजना के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी यथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रखड शिक्षा पदाधिकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं प्रखे दवा भंडार पाल ने भाग लिया। उत्तर विभागीय बैठक में मुख्त बताया गया कि आईएफए रेट की बोली गर्भवती महिला आईएफए ब्लू की गोली 10 से 19 साल के किशोर एवं किशोरियों की आईएफए पिंक की गोली से 9 साल के बच्चों को एवं आईएफसी माह से 5 साल के बच्चों को दिया जाना है। बैठक में जिला प्रतिक्षणाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबं दिवा की मांग एवं ससमय नियमित प्रतिवेदन को करने हेतु जोड़ दिया गया। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शिक्षा एवं बाल विकास परियोजना के पदाधिकारियों को सहयोग करने हेतु अपील की गई और सभी से इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सहयोग प्रदान करने को कहा गया जिसमें सभी विभाग के कार्य में एवं पदाधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिया गया और कार्यक्रम को सफल बनाने की हेतु कहा गया । इसके साथ ही WHO एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विजयसभा सदन में AFP Fever Rash and DPT Surveillance wrkshop का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य जिला में चल रहे Surveillance Activity की गुणवत्ता को एवं चिकित्सा पदाधिकारियों की सहभागिता को बढ़ाना है बेगूसराय जिलान्तर्गत सभी प्रा0 स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा प्रदा० नोडल पद एवं स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ-साथ शहरी क्षेत्र UPHC के चिकित्सक प्रतिभागी के रूप में भाग लिया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि भारत सरकार के द्वारा MR Elimination का लक्ष्य दिसम्बर 2023 रखा गया है। बेगुसराय जिला इस लक्ष्य के प्राप्ति के लिए प्रयत्नशील है। प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में BLTF एवं जिलास्तर पर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में DIF कर नियमित रूप से इसकी समीक्षा कर आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में इस वर्ष अभी तक कुल 65 MR Outbreak WHO के सहयोग से जाँच कर सैम्पल को भेजा गया है प्राप्त रिजल्ट के अनुसार Measels के 13 एवं फल के Positive Outbreak की पुष्टि हुई है। सभी प्रभाि क्षेत्र में स्वास्थ्य दिमाग के द्वारा Outhuvak Resouse Immunization किया गया है जिसमें 5 वर्ष तक के कुल 3372 का एनआर का अतिरिक्तकरण किया गया हैकारी द्वारा आशा व्यक्ती WIHO एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किये जा रहे कार्यों से बेगूसराय को Surveillance Activity में राज्य स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त करते हुए सरकार के लक्ष्य को भी प्राप्त करने मे सफल होगे।

Post a comment