डीएम व एसएसपी ने गाँधी मैदान का किया निरीक्षण, गणतंत्र दिवस समारोह, 2025 की तैयारियों का लिया जायजा।।
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Jan-2025
- Views
76वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन होगाः डीएम व एसएसपी
मुख्य राजकीय समारोह का आयोजन ऐतिहासिक गाँधी मैदान में, डीएम ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को अपनी टीम को लगातार क्रियाशील रखने का निदेश दिया
पूरे गाँधी मैदान को चार जोन में बाँटकर अपर जिला दंडाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के पदाधिकारियों के नेतृत्व में मानकों के अनुसार तैयारी चल रही है
पदाधिकारियों को अंतर्विभागीय समन्वय सुनिश्चित करने का डीएम व एसएसपी ने दिया निदेश
गणतंत्र दिवस, 2025 के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण तथा सुचारू यातायात प्रबंधन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी पदाधिकारी सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंः DM व SSP
128 सीसीटीवी कैमरों से पूरे गाँधी मैदान एवं आस-पास निगरानी की जाएगी; अस्थायी थाना, नियंत्रण कक्ष एवं 18 वाच टावर से सम्पूर्ण परिसर पर नजर रखी जाएगी
136 एलईडी मेटल लाईट, 229 पोल लाईट एवं 20 हाईमास्ट लाईट से गाँधी मैदान एवं उसके चारों ओर प्रकाश की उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी
पटना, गुरुवार, दिनांक 16 जनवरी, 2025: जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री अवकाश कुमार ने कहा है कि 76वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन होगा। इसके लिए सभी तैयारी तीव्र गति से की जा रही है। अधिकारीद्वय आज वरीय पदाधिकारियों के साथ गाँधी मैदान, पटना का निरीक्षण कर रहे थे। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह एक फिक्स्ड टाईम-फिक्स्ड वेन्यु समारोह है। यह एक महत्वपूर्ण टीम वर्क है। अतः हर एक को अपनी भूमिका के बारे में भली-भाँति अवगत रहना एवं उसका सम्यक निर्वहन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमों की सुदृढ़ एवं त्रुटिरहित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए विभागीय पदाधिकारियों को अपने-अपने टीम को अनवरत क्रियाशील रखने का निर्देश दिया गया है। सभी पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है कि आपस में सार्थक समन्वय करते हुए काम बेहतर ढंग से संपन्न करायें।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि प्रशासनिक तैयारी के दृष्टिकोण से सम्पूर्ण गाँधी मैदान को चार जोन में बांटा गया है। अपर जिला दंडाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में सभी जोन में कार्य कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस की तैयारियों का नियमित पर्यवेक्षण करने के लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक बहु-सदस्यीय उप समिति 24x7 क्रियाशील है। इस समिति में भवन निर्माण विभाग के अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अभियंता, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, प्रभारी अधिकारी, श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति सदस्य के तौर पर नामित किए गए हैं। समिति के सदस्यों द्वारा नियमित तौर पर गाँधी मैदान का भ्रमण किया जा रहा है तथा ग्राउंड की तैयारी से संबंधित तथा अन्य बिन्दुओं पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि गाँधी मैदान के घास की कटाई, गड्ढों की भराई तथा पेड़ों की छटाई तीव्र गति से की जाए। ट्रैकिंग पाथवे की मरम्मती की जाए, चैम्बर स्लैब ढंका हुआ रहना चाहिए, सभी गेट पर ग्लो साईन बोर्ड फंक्शनल रहना चाहिए, सभी डेकोरेटिव पाथवे लाईट तथा हाई मास्ट लाईट सक्रिय रहना चाहिए। संबंधित विभागों के पदाधिकारी इसे तत्परता से करें। नूतन राजधानी अंचल, पटना नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया कि 48 कर्मियों की टीम द्वारा पूरे गाँधी मैदान की नियमित साफ-सफाई करायी जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी को जोनवार कर्मियों की टीम को तैनात रखकर समुचित साफ-सफाई कराने का निदेश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि गाँधी मैदान में अस्थायी थाना एवं अस्थायी नियंत्रण कक्ष क्रियाशील रहेगा। इसके साथ-साथ 18 वॉच टावरों से सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इसमें 8 स्थायी वॉच टावर तथा 10 अस्थायी वॉच टावर शामिल है। साथ ही सीसीटीवी के माध्यम से सम्पूर्ण क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा गाँधी मैदान परिसर में तथा आस-पास समुचित संख्या में कैमरा संस्थापित किया गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संस्थापित 128 सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। ये फिक्स्ड बुलेट, पीटीजेड एवं एनालिटिक कैमरा है। 128 कैमरा में 61 फिक्स्ड कैमरा, 22 पैन टिल्ट जूम (पीटीजेड) कैमरा तथा 45 एनालिटिक कैमरा है। इसमें गाँधी मैदान के चारों तरफ 49 कैमरा तथा गाँधी मैदान के अंदर 79 कैमरा क्रियाशील है। पटना स्मार्ट सिटी के इंटिग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर (आईसीसीसी) से गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि 34 प्रकाश मीनारों से 136 एलईडी मेटल लाईट, 229 पोल लाईट एवं 20 हाईमास्ट लाईट के द्वारा गाँधी मैदान एवं उसके चारों ओर प्रकाश की उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी। पाथवे लाईट की भी बेहतर व्यवस्था रहेगी। गाँधी मैदान में कुल 15 हाईमास्ट लाईट, 56 डेकोरेटिव लाईट, 98 पोल लाईट तथा गाँधी मूर्ति के पास 28 पार्क लाईट क्रियाशील है। गाँधी मैदान के चारों तरफ पटना नगर निगम द्वारा अधिष्ठापित 131 पोल लाईट एवं 5 हाईमास्ट लाईट भी क्रियाशील है। प्रकाश की सुदृढ़ व्यवस्था हेतु प्रकाश मीनारों, हाईमास्ट लाईट के स्थलों पर अभियंताओं एवं तकनीशियनों की प्रतिनियुक्ति रखने का निदेश दिया गया। डीएम डॉ. सिंह ने निदेश दिया कि नगर निगम, भवन निर्माण विभाग एवं विद्युत विभाग द्वारा आपसी समन्वय कर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
ज़िलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को निम्नलिखित कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया हैः-
* बैरिकेडिंग- कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, पटना प्रमंडल को निदेश दिया गया है कि नक्शा अनुमोदित कराकर बैरिकेडिंग की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करें। गाँधी मैदान का समतलीकरण तथा इसके चहारदीवारी के सभी प्रवेश द्वार की आवश्यकतानुसार मरम्मति की जाएगी। परेड निरीक्षण तथा झाँकियों के रास्तों एवं प्रवेश द्वारों में आवश्यकतानुसार ब्रीक पिचिंग की जाएगी।
* बैठने की व्यवस्था- गाँधी मैदान में बैठने की व्यवस्था समुचित रूप से की जायेगी। नजारत उप समाहर्ता एवं अपर जिला दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था को निदेश दिया कि योजनाबद्ध ढंग से प्रोटोकॉल के अनुसार बैठने की व्यवस्था की जाए। दीर्घा में आने-जाने के रास्ते पर सूचना एवं निर्देश की व्यवस्था की जाए ताकि सुलभता से सभी लोग अपना निर्धारित स्थान ग्रहण कर सके।
* विद्युत व्यवस्था- कार्यपालक अभियंता विद्युत कार्य प्रमंडल, पटना गाँधी मैदान में विद्युत की व्यवस्था करेंगे। गाँधी मैदान के चारों ओर अवस्थित सभी हाईमास्ट लाईट को चालू हालत में रखेंगे।
* संयुक्त परेड एवं पूर्वाभ्यास- पैरेड के रिहर्सल में करीब 19 टुकड़ियाँ भाग ले रही हैं। रिहर्सल दिनांक 11.01.2025 से प्रारंभ है। अंतिम अभ्यास दिनांक 24.01.2025 को पूर्वाह्न 09.00 बजे होगा। रिहर्सल के लिए सभी टुकड़ियों की निर्धारित समय पर उपस्थिति सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया गया है। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि रिहर्सल के दौरान लोक प्रसाधन एवं जन सुविधा की समुचित व्यवस्था है। चिकित्सा दल भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) को संबंधित विभागों से समन्वय करने का निदेश दिया गया है।
* सफाई व्यवस्था- पटना नगर निगम, वन प्रमंडल तथा पार्क डिविजन समारोह के पूर्व गाँधी मैदान के अतिरिक्त इसके चारों तरफ, भीतरी एवं बाहरी भाग तथा पार्क की भी विशेष रूप से सफाई, घास की कटाई तथा पेड़ों की आवश्यकतानुसार छटाई कराएंगे। भवन निर्माण विभाग पेड़ों की रंगाई एवं सुसज्जिकरण करेगा। साथ ही नगर निगम के पदाधिकारी गाँधी मैदान के चारो ओर जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
* पेयजल की व्यवस्था- डीमए डॉ. सिंह ने निदेश दिया कि कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग वाटर टैंकर के साथ-साथ पर्याप्त संख्या मंे वाटर एटीएम भी लगाएंगे। नगर कार्यपालक पदाधिकारी, पटना नगर निगम, कार्यपालक अभियंता, पटना नगर निगम जलापूर्ति प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, पटना एवं कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, पटना गाँधी मैदान में अवस्थित सभी वाटर हाईड्रेन्ट्स एवं नलों को चालू रखेंगे।
* चिकित्सा एवं स्वास्थ्य- डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि प्राथमिक उपचार हेतु समुचित संख्या में अलग-अलग केन्द्र गाँधी मैदान में खोले जायेंगे, जिनमें अलग-अलग चिकित्सक, प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारी आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों के साथ निर्धारित यूनिफॉर्म में प्रतिनियुक्त रहेंगे। सभी केन्द्र पर एम्बुलेंस, स्ट्रेचर्स भी उपलब्ध रहें ताकि आपात स्थिति में उपयोग किया जा सके। इस कार्य में रेड-क्रॉस सोसाईटी पूर्व की भांति सहयोग करेगी। सभी महत्वपूर्ण गेट के नजदीक भी एम्बुलेंस की प्रतिनियुक्ति चिकित्सक के साथ की जायेगी।
* अग्निशमन की व्यवस्था- गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये दो अग्निशामक दस्ता की व्यवस्था की जायेगी, इनमें से एक दस्ता परेड ग्राउण्ड में तथा दूसरा पीसीआर में सुरक्षित रखा जाएगा।
उद्घोषणा की व्यवस्था- जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर उद्घोषण कार्य हेतु तीन उद्घोषक की प्रतिनियुक्ति करेंगे।
* यातायात व्यवस्था- गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर यातायात प्रबंधन हेतु समुचित व्यवस्था पुलिस अधीक्षक, यातायात द्वारा किया जाएगा। ट्रैफिक प्लान से संबंधित सूचना अखबारों में ससमय प्रकाशित किया जाए ताकि लोग समारोह के समय वैकल्पिक मार्ग का चुनाव कर सके। गाँधी मैदान में वाहन पार्किंग की व्यवस्था करने का निदेश पुलिस अधीक्षक यातायात एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया। कार्यपालक अभियंता पटना भवन प्रमंडल, पटना पार्किंग के लिये चिन्हित स्थल को नक्शा में दर्शायेंगे।
झांकियों का प्रदर्शन- सरकार के निदेश के आलोक में गणतंत्र दिवस, 2025 के अवसर पर बिहार सरकार के 15 (पन्द्रह) विभागों द्वारा गाँधी मैदान, पटना में झाँकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। उप विकास आयुक्त के नेतृत्व में नजारत उप समाहर्ता एवं जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी मानकों के अनुसार झाँकियों के प्रदर्शन हेतु सभी प्रबंध करेंगे। झाँकियों की ऊँचाई 15 फीट से अधिक नहीं होगी।
* विधि-व्यवस्था संधारण- जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु संयुक्त आदेश निर्गत किया जाएगा। प्रभारी दण्डाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष पूर्व की भांति इस कार्य में सहयोग करेंगे।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर अतिथियों को आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। यातायात प्रबंधन हेतु यातायात नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी। विधि-व्यवस्था संधारण सहित सभी आवश्यक व्यवस्था ससमय सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी महादलित टोलों में झंडोतोलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। महादलित समुदाय के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा झंडोतोलन किया जाएगा। हर एक टोला में कार्यक्रम के विधिवत रूप से संचालन हेतु पदाधिकारियों को तैनात किया जाएगा। साथ ही विकास मित्रों एवं पोषक क्षेत्र के विद्यालय से शिक्षकों को भी संलग्न किया जाएगा।
डीएम व एसएसपी ने कहा कि गणतंत्र दिवस, 2025 के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण तथा सुचारू यातायात प्रबंधन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ उप विकास आयुक्त श्री समीर सौरभ, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अपराजित, नगर पुलिस अधीक्षक मध्य सुश्री स्वीटी सहरावत, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर गौरव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।।
Post a comment