डीएम ने दिया PM आवास योजना का लक्ष्य 26 सितंबर तक प्राप्त करने का निर्देश




समस्तीपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं चुनाव से संबंधित घर-घर सर्वेक्षण (House to House Survey) के संबंध में बैठक की गई एवं अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला अधिकारी ने विभिन्न प्रपत्रों से संबंधित लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने का निर्देश दिया। बैठक में पाया गया कि कई BLO के द्वारा प्रपत्र साथ एवं आठ का संग्रहण नहीं किया जा रहा है जो की चिंता का विषय है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी को बूथ लेवल अधिकारीयों (BLO) की नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। जिला अधिकारी ने एअरियो एवं ईआरओ को निर्वाचन कार्य से संबंधित अपने-अपने कार्यालय में आवश्यक प्रारूप में रिकार्ड रखने का भी निर्देश दिया। इसी प्रकार जिला पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के संदर्भ में भी कई दिशा निर्देश दिए। जिला पदाधिकारी को मतदान केन्द्रों में अनावश्यक परिवर्तन न करने तथा मतदान केन्द्रों का नाम सही होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रखंड-वार समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी ने माह की 26 तारीख तक लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, उप-विकास अयुक्त, उप-निर्वाचन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी व सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment