डीएम प्रणव कुमार ने की बैठक, दाखिल खारीज मामले को लेकर दिए निर्देश : बोले -


Reporter/Rupesh Kumar 


मुजफ्फरपुर : जल जीवन हरियाली अभियान और राजस्व की बैठक समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने राजस्व के सभी कार्याें की विस्तृत समीक्षा की। दाखिल खारीज मामले में उन्होंने स्पष्ट निदेश दिया की सितम्बर माह में एक माह के भीतर सभी लंबित मामलों को निष्पादित करें। यदि अस्वीकृत करना है तो सही कारणों के साथ अस्वीकृत करें। समय सीमा के अंदर ही आवेदन को निष्पादित करें। अनावश्यक समय तक आवेदन को रखना और बिना कारण के अस्वीकृत करना मान्य नहीं है। जाँचोपरान्त उदासीनता और लापरवाही पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार डोंगल सक्रिय करने के लिए तत्परता से विभाग से बात कर कार्यशील बनाने का निदेश दिया। अभियान बसेरा के तहत भूमिहीन और बासरहित परिवारों का सर्वेक्षण का कार्य तेजी से गुणवत्ता के साथ करने का निदेश दिया गया। बारिकी से भूमिहीन परिवारों को चिन्हित करने का कार्य सौंपा गया है। भूमिहीन नहीं होने का प्रमाण-पत्र जिला मुख्यालय को समर्पित करेंगे। इसी प्रकार राजस्व के लंबित न्यायिक मामलों में तत्परता से SOF बनाकर प्रतिशपथ दायर करने का निदेश दिया गया। 09 सितम्बर से पहले जनता दरबार के सभी माध्यमों से प्राप्त आवेदन को निष्पादित करने का भी निदेश दिया गया.


जल जीवन हरियाली अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा हुई, जिसमें शेष अतिक्रमित सार्वजनिक जल संचयन, संरचनाओं को शीघ्र अतिक्रमण मुक्त करने का निदेश दिया गया। साथ ही सार्वजनिक कुओं, तलाब, पोखर, आहरो, पाईनो को भी जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया। Rain Water Harvesting, पौधाशाला सृजन एवं सघन बृक्षारोपण के कार्यों का समीक्षा किया गया.


बैठक में ए.डी.एम. संजीव कुमार, वरीय उप समाहत्र्ता सोनी कुमारी, भूमि सुधार उप समाहत्र्ता, सभी अंचलाधिकारी और राजस्व कर्मचारी आदि उपस्थित थें।

  

Related Articles

Post a comment