

लचर प्रदर्शन पर समस्तीपुर व उजियारपुर के पीओ से डीएम ने किया जवाब-तलब
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Sep-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर :- डीएम योगेन्द्र सिंह ने गुरुवार को मनरेगा योजना की कलेक्ट्रेट के सभागार में समीक्षा बैठक की। इस दौरान खराब व लचर प्रदर्शन करने के मामले में समस्तीपुर व उजियारपुर के कार्यक्रम पदाधिकारी से जवाब तलब किया। उन्होंने सत्तत जीविकोपार्जन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा अंतर्गत कार्य पूर्णता, जीविका वीओ बिल्डिंग का निर्माण एवं आधार सीडिंग की स्थिति की भी प्रखंडवार समीक्षा की। इस क्रम में कई जगह कार्य अपूर्ण या अपर्याप्त पाया गया। जिस पर डीएम ने संबंधित कार्यक्रम पदाधिकारियों से कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। वहीं कुछ प्रखंडों का सभी कार्यों में खराब प्रदर्शन पाने पर संबंधित कार्यक्रम पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर ऐसे पदाधिकारियों की सेवा समाप्त करने की भी चेतावनी दी। पीआरएस के विरुद्ध विभिन्न शिकायतें प्राप्त हुईं। हाल के दिनों में पीआरएस के विरूद्ध कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई है, जिस पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी से कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। इसके अलावा डीएम ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पीआरएस और कार्यक्रम पदाधिकारी का साप्ताहिक निरीक्षण करने एवं सभी प्रखंडों में स्वयं जाकर निरीक्षण करने और सभी संबंधित अधिकारियों को पोषण माह में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी, डीपीओ (डीआरडीए) एवं सभी प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारी मौजूद थे।

Post a comment