DM सुब्रत कुमार सेन ने अभियोजन कार्याें की समीक्षा संबंधित सरकारी वकिलों के साथ की



Reporter/Rupesh Kumar 


मुजफ्फरपुर : समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अभियोजन कार्याें की समीक्षा संबंधित सरकारी वकिलों के साथ किया। उपस्थित विभिन्न श्रेणी में सरकारी अभियोजकों के द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा हुई। उन्होंने स्पष्ट निदेश दिया कि प्रत्येक माह में सजा अनिवार्य रूप से हो। प्राथमिकता एवं गंभीरता के साथ सुनवाई के साथ सजा तय करें। स्पीडी ट्रायल के माध्यम से संवेदनशील मामलों का अविलम्ब निष्पादन करें। गवाह समय पर उपस्थित नहीं होने के संबंध में निदेश दिया गया कि ऐसे मामलों की सूची वरीय पुलिस अधीक्षक को दें. रजिस्टर बनायें तथा केस वार समीक्षा करें। उन्होंने अग्रिम रूप से परिवाद से संबंधित सभी तैयारी करने का निदेश दिया। गवाह/लैव रिपोर्ट तथा अन्य कार्य भी जाँच पूर्व से ही पूर्ण कर लेने का निदेश दिया। पाॅक्सो तथा नशा मामले में तत्परता और गंभीरता से स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाने का निर्देश दिया गया। उन्हें प्राथमिकता सक्रिय होकर करने को कहा गया। बैठक में विधि प्रभारी विनित उपस्थित थें.

  

Related Articles

Post a comment