आंगनबाड़ी केन्द्र O23 में सामाजिक अंकेक्षण कार्य का डीपीओ ने किया निरिक्षण दिये निर्देश

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट 




 


कटिहार जिला के बरारी आंगनबाड़ी केन्द्र में सामाजिक अंकेक्षण का निरिक्षण करने पहुंची जिला प्रोग्राम पदाधिकारी. बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र में सामाजिक अंकेक्षण कार्यों का जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व सीडीपीओ ने किया निरिक्षण. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी किसलय शर्मा, सीडीपीओ माधवी लता ने बरारी पोस्ट ऑफीस टोला आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या - O23 में सामाजिक अंकेक्षण कार्य का निरिक्षण किया. इस दौरान डीपीओ ने उपस्थित पोषक क्षेत्र की महिला आदि को बताया कि केन्द्र पर वर्ष में दो बार सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन कराना अनिवार्य ह्रै.  उन्होंने ने आंगनबाड़ी केन्द्र को मिलने वाली कल्याणकारी योजना से ग्रामीणों को अवगत कराया. सीडीपीओ ने भी विस्तार से पोषक क्षेत्र की ग्रामीणों को अवगत कराया. सामाजिक अंकेक्षण आयोजन मौके पर पंचायत सचिव अनिल कुमार जायसवाल, प्रखण्ड समन्यव्यक रमण रंजन, नंदू कुमार, सेविका सोनी कुमारी, सहायिका अंजु देवी सहित पोषक क्षेत्र की ग्रामीण मौजूद रहे.

  

Related Articles

Post a comment