

ऑनलाइन गेम के लत के कारण हसनपुर के युवक ने नोएडा में 14 वीं मंजिल से कूद की आत्महत्या
- by Raushan Pratyek Media
- 14-Nov-2024
- Views
बच्चों को मोबाइल और ऑनलाइन गेम से दूर रखें अभिभावक
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर : जिले के हसनपुर प्रखंड के सकरपुरा निवासी और प्रसिद्ध तबलवादक सह समस्तीपुर महिला कॉलेज से अवकाश प्राप्त संगीत के प्रोफेसर रामनरेश राय के पौत्र ने नोयडा में 14 वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार रामनरेश राय के छोटे बेटे अभय राय पूरे परिवार के साथ नोएडा में रहते हैं वही अभय राय तबलवादन की शिक्षा देते हैं। उनका बड़ा पुत्र प्रिंस कुमार भी 10+2 में पढ़ाई करता था। गुरुवार की शाम 5 बजे प्रिंस ने 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। उससे पूर्व उसने अपनी बहन के व्हाट्स ऐप पर एक मेसेज किया की ऑनलाइन गेम में वह तीस हजार रुपए हार गया है। इस लत से वह छुटकारा नही पा सकता है, इस तरह से परिवार का और पैसा बर्बाद करते रहेगा इसलिए आत्महत्या कर रहा है। जब तक परिवार के लोग प्रिंस को खोजते हुए पहुंचे तब तक वह चौदहवीं मंजिल से नीचे कूद चुका था। लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लोगों का कहना है कि मोबाईल जितना उपयोगी है उतना हानिकारक भी इसलिए अभिभावकों को चाहिए को बच्चों को ऑनलाइन गेम और मोबाइल से ज्यादा से ज्यादा दूर रखें।
शांत स्वभाव का था प्रिंस -
परिवार के लोगों की माने तो प्रिंस शांत स्वभाव का था और पढ़ाई के अलावा वह लोगों से कम मिलता था। छुट्टियों में जब वह गांव आता था घर पर ही ज्यादा समय बिताता था। प्रिंस के निधन पर पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है। प्रिंस के असामयिक निधन पर पंकज नारायण राय, नवीन राय, त्रिभुवन नाथ राय, मुखिया रामसखा राय, महेश प्रसाद राय, गंगोत्री प्रसाद राय, पवन किशोर राय, नागमणी भारद्वाज, बिहारी राय ने शोक व्यक्त किया है।

Post a comment