लगातार बारिश व तेज हवा से तैयार धान की फसल खेतों में ही अंकुरित होने लगी, किसान परेशान।


 हसनगंज में लगातार बारिश से खेतों में गिरे धान की फसल में निकले अंकुर को दिखाते किसान। 


 हसनगंज. प्रखंड क्षेत्र में पिछले चार दिनों से मानसून की तेज हवा के साथ हो रही मूसलाधार बारिश ने फसलों को बुरी तरह प्रभावित किया है. खेतों में फसलों के खड़ा व गिरने से उनका अंकुरण शुरू हो गया है. साथ ही जलभराव के चलते किसानों को फसलों की कटाई के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. जिसको लेकर किसानों की परेशान बढ़ गई है. लगातार बारिश तेज हवाओं ने खेत में तैयार खड़ी धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है. बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्रों में धान की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. इस वर्ष धान की खेती पिछले वर्षों की अपेक्षा व्यापक रूप से की गई है. मौके पर धान की लहलती फसल को देख किसान काफी खुश थे. किसानों के खेते में धान की फसल कटनी को लेकर तैयार था, लेकिन हो रही बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है. तेज हवा के साथ हुई बारिश से धान की फसल खेतों में ही गिर कर बिछ गई है. जिसके कारण पककर तैयार हुए धान की फसलों में दानों का अंकुरण शुरू हो गया है. किसान चाहकर भी खेतों में पानी होने के कारण फसल की कटाई नहीं कर पा रहे हैं. मौके पर मौसम की बेरुखी ने धान उत्पादक किसानों की कमर तोड़ दी है. उम्मीद की फसल धान आज बर्बाद होता नजर आ रहा है. लगातार बारिश होने से मजदूर वर्ग के लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है. क्षेत्र के निचले इलाकों में पानी से लबालब हो गया है. पशु पालकों को पशु चारा को लेकर काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.


रिपोर्ट -- नवाज शरीफ

  

Related Articles

Post a comment