अचानक आई आंधी तूफान व बारिश से फूस घर के उड़े टीन के छप्पर व ग्यारह हजार बिजली तार गिरने से बाल बाल बच्चे लोग।

अचानक आई आंधी तूफान व बारिश से फूस घर के उड़े टीन के छप्पर व ग्यारह हजार बिजली तार गिरने से बाल बाल बच्चे लोग। 

अचानक आई आंधी से कालसर कैवाला गांव में गिरे बिजली के तार सहित उड़े घर के टीन के छप्पर। 


 हसनगंज. प्रखंड अंतर्गत कालसर पंचायत के कालसर कैवाला गांव में करीब ग्यारह बजे अचानक आई तेज आंधी तूफान व बारिश से लोग एकबारगी सहम उठे. अचानक आई तेज आंधी से कालसर कैवाला गांव में बिजली पोल खंभे के ग्यारह हजार तार टूट कर गिर जाने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. इस तेज आंधी से कालसर कैवाला गांव में कई फुस के घर व टीन के छप्पर उड़ गए. यहां तक की तेज आंधी की रफ्तार ने पक्के मकान की दीवार से टीन के छप्पर भी उड़ा ले गए. मौके पर ग्रामीण सुजीत कुमार, बबलू मुर्मू, महेश विश्वास, राजू साह, मंझिया हासदा ने बताया कि शुक्रवार को करीब ग्यारह बजे पूरब की दिशा से एक भयानक तूफान आया और उस तूफान ने कई घर सहित घर के छप्पर को अपने साथ उड़ाकर ले चला गया. साथ ही घर के बगल में ग्यारह हजार बिजली पोल के खंभे लगे हुए हैं, जो आंधी में ग्यारह हजार बिजली तार टूट कर एक तार  पेड़ से जा कर टकरा गया और उससे आग काफी निकलने लगा, जिसके बाद बिजली विभाग के मिस्त्री को इसकी सूचना देकर तुरंत बिजली आपूर्ति बंद करवाया गया. गलीमत रही कि उस समय आसपास कोई आदमी नहीं था, नहीं तो एक बड़ी दुर्घटना हो जाती. मौके पर सुजीत कुमार सहित ग्रामीणों ने बिजली विभाग से घर के बगल होकर जो ग्यारह हजार तार गई है उसमें कवर तार लगाने की मांग की है, ताकि लोग घटना दुर्घटना से बच सके।


रिपोर्ट --- नवाज शरीफ

  

Related Articles

Post a comment