

किशनगंज SP के तत्परता के कारण महज 4 घंटे में लूट की गई ट्रक के साथ सरीया/30 टन लोहे का छड़ बरामद साथ में दो अपराधी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 14-Jan-2024
- Views
किशनगंज पुलिस द्वारा एक ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर -OD16 E-7454 जिस पर सरिया (लोहे का छड़)-30 टन लोड था। जिसे NH-31 पर रामपुर चेकपोस्ट से 100 मीटर पहले चार अपराधियों ने समय करीब -4:30बजे सुबह में लूट लिया था। लूट की सूचना तुरंत सुबह 4:45 बजे किशनगंज एसपी को फोन पर सूचना दी गई। जिसके वाद तुरंत टीम गठित किया गया,जगह जगह छापेमारी की गई।दो अपराधकर्मी सहित ट्रक बरामद कर लिया गया। अपराधी (1) फिरोज आलम सा- कमार मुनी वार्ड-9 पंचायत -गाछपाड़ा (2) हजरत अली सा वोमा बस्ती वार्ड नंबर -5 पंचायत -गाछपाड़ा दोनों थाना -किशनगंज जिला -किशनगंज के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। लूट की गई -सरीया/30 टन लोहे का छड़ जिसका कीमत लगभग -13 लाख रूपया था, truck का कीमत लगभग 45 लाख रूपए,जिसे मात्र 4 घंटे में बरामद कर लिया गया है, वही दो अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।।

Post a comment