

प्रखंड ई किसान भवन में कृषि कर्मियों की समीक्षात्मक बैठक के दौरान अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने आगामी रबी फसल को ले दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Oct-2023
- Views
पीएम किसान सम्मान निधि के भौतिक सत्यापन के साथ साथ
ईकेवाईसी व एनपीसीआई के लक्ष्य को हर हाल में शतप्रतिशत पूरा करें। :- सुष्मिता , एसडीएओ रोसड़ा
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर(हसनपुर/बिथान) : प्रखंड के ई किसान भवन के प्रांगण में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रोसड़ा सुष्मिता जी ने हसनपुर व बिथान प्रखंड के कृषि कर्मियों की एक समीक्षात्मक बैठक किया।बैठक के दौरान एसडीएओ ने दोनों प्रखंड के कृषि कर्मियों को आगामी रबी फसलों के बीज वितरण के लक्ष्य को 15 अक्टूबर तक हर हाल में पूरा करने के साथ साथ पीएम किसान सम्मान निधि के भौतिक सत्यापन, ईकेवाईसी तथा एनपीसीआई के लक्ष्य को भी शतप्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी इंद्रकुमार झा , कृषि कर्मी सुनील कुमार, सुभाषचंद्र उर्फ विदुर जी झा,अजीत कुमार,प्रह्लाद कुमार,राजीव कुमार ,अशोक कुमार,देव कुमार पासवान, प्रियंका कुमारी आदि उपस्थित थे ।

Post a comment