मुजफ्फरपुर मेयर के खिलाफ चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस


मुजफ्फरपुर : बिहार में मुजफ्फरपुर की मेयर को चुनाव आयोग की नोटिस, बता दें की डबल इपिक मामले को लेकर विपक्ष के राजद तेजस्वी यादव ने प्रमुखता से प्रेस कॉन्फ्रेंस में आड़े हाथों लिया था आज और मुजफ्फरपुर मेयर और भाजपा नेत्री निर्मला देवी को लेकर खुलासा करते हुए कहा था की एक ही विधानसभा में मेयर के दो दो Epic नंबर कैसे. साथ ही चुनाव आयोग पर अन्य मामले को लेकर भी निशाना साधते दिखे.


वही मेयर निर्मला शाहू(देवी) लगातार सुबह से ही मीडिया से दूरी बनाए हुए. हालाकि अब चुनाव आयोग ने भी डबल इपिक को लेकर यह नोटिस जारी कर दिया है.

  

Related Articles

Post a comment