पंजाब में आई बाढ़ त्रासदी में संगतो की सेवा हेतु एतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर में आपात बैठक . पंजाब बाढ़ सेवा हेतु सहायता भेजने का निर्णय . स्त्री सतसंग भी आगे आई

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत पंजाब में आई बाढ़ त्रासदी में सेवा को लेकर ऐतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर गुरुबाजार काढ़ा गोला साहिब में प्रबंधक कमिटि के प्रधान सरदार रंजीत सिंह की अध्यक्षता में आपात बैठक शुरू की गई . आपात बैठक में सर्वसाध संगत , स्त्री सतसंग सभा , चंग सिख सोसाईटी , सेन्ट्रल सिख वेलफेयर सोसाईटी ने बैठक में पंजाब में आई भीषण बाढ़ त्रासदी में अपनो ले बिछड़े सब कुछ गवां चुके परिवार के लिए अरदास किया गया . बैठक विस्तार से चर्चा करते हुए केन्द्र सरकार की पंजाब में बाढ़ त्रासदी पर पीएम व सीएम का मौन रहना पर घोर निंदा की गई . आपात बैठक में पंजाब आपदा फंड में हर संभव सेवा करने का प्रस्ताव लिया गया . प्रधान रंजीत सिंह ने बताया कि आपदा की घड़ी में जहाँ पंजाब मानव सेवा में पीछे नही रहता है वहीं पंजाब में बाढ़ की त्रासदी पर प्रबंधक कमिटि ने स्वीकृत की आपदा  राशि . स्त्री सतसंग सभा ने भी आपदा हेतु राशि स्वीकृत की . सेन्ट्रल सिख वेलफेयर सोसायटी एवं यंग सिख सोसाईटी ने भी आपदा की घड़ी में पंजाब बाढ़ से त्रस्त  संगतो को हर संभव सेवा भेजने के लिए बैठक में प्रस्ताव सर्व सहमति से किया गया . आपदा की बैठक सभी गुरुद्वारा साहिब प्रबंधको , खालसा युवा दल , सर्वसाध संगतों से अपील की गई कि अपने अपने स्तर से सेवा पंजाब त्रासदी हेतु भेजने की अपील की है . बैठक में पूर्व प्रमुख नीलम कौर , प्रेमलता कौर , मनोहर कौर , सुरजीत कौर , अमरजीत कौर , नीलम कौर , बबली कौर , डोली कौर , आरती कौर , पूर्व प्रधान अकवाल सिंह , महासचिव हरजीत सिंह सोडी , उपप्रधान अरजन सिंह , सचिव गोविंद सिंह , अमरजीत सिंह , सेवा सिंह , कोषाध्यक्ष भगत सिंह , अमरेंद्र सहगल , दीपक सिंह , परविंदर सिंह बोबी , रोहित सिंह , बिमल सिंह , बलवंत सिंह , प्रतिपाल सिंह , गुरुदयाल सिंह , मंजीत सिंह सहित सर्व साध संगत मौजूद रही .

  

Related Articles

Post a comment