

गंगातट मनिहारी जलभरण को आनेवाले श्रद्धालुओं को दी जाएगी हर मुमकिन सुविधा. लाखो
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Jul-2025
- Views
मनिहारी नगर प्रशासन की ओर से हर वर्ष की भांति श्रावणमास में गंगायट पर जल भरण को आनेवाले कांवरियों को हर मुमकिन सुविधा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर व्यापक इंतजाम किये गये हैं.
इसी के तहत गंगाकिनारे नगर पंचायत के मुख्य पार्षद राजेश यादव ऊर्फ लाखो यादव के सौजन्य से कांवरियों के विश्राम के लिए आश्रय स्थल की व्यस्था की गयी है. आश्रयस्थल का समारोह पूर्वक किया गया. इसका उद्घाटन स्थानी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, युवा राजद के प्रदेश महासचिव राजेश यादव, मुख्य पार्षद लाखो यादव ने संयुक्तरुप से फीता काटकर किया.
इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि आश्रय सःथल मे कांवरियों के लिए चाय, नींवू पानी, अल्पाहार के साथ हर संभव सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी आनेवाले दिनों मे भोजन की भी व्यवस्था की जाधकारी दी. कहा कि नगर प्रशासन की ओर से सुरक्षित स्नान को लेकर गदी किनारे बैरिकेडिंग की गयी है श्रद्धालुओ से अनुशासित रीति व सहजता सजगता के साथ स्नान की अपील की. जानकारी दी कि नगर क्षेत्र मेकांवरिया मार्गों की साफ सफाई सहित प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गयी है.
आश्रय स्थल उद्घाटन के उपरांत श्री यादव ने कांवरियों व मौजूद प्रवुद्धजनों के बीच फल, अंगोछा वितरित किये. दूर दराज से आये कांवरियों ने उत्तम व्यवस्था के लिए नगर प्रशासन व मुठ्य पार्षद के प्रति आभारक्षजताया.

Post a comment