बिहारवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रदर्शनी


- उपमुख्यमंत्री, बिहार तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को इलेक्ट्रिक वाहन एक्सपो का किया निरीक्षण। 


- विभिन्न वाहन कंपनियों के स्टाल पर जाकर इलेक्ट्रिक वाहन की खूबियों का जाना।


- निरीक्षण के दौरान माननीय उपमुख्यमंत्री ने एक्सपो परिसर में ईवी साइकिल का किया ट्रायल।


- इलेक्ट्रिक वाहनों की खूबियों का जानने-समझने के लिए विभिन्न स्टॉल पर लगी रही भीड़।


- इलेक्ट्रिक वाहनों और लोगों की भीड़ से दिनभर गुलजार रहा होटल मौर्या का एक्सपो परिसर।


- ईवी एक्सपो देख गदगद हुए लोगों ने कहा- पहली बार इस तरह का एक्सपो पटना में देखने को मिल रहा है। यह एक्सपो इस बात का संकेत है कि बिहार उन्नति और परिवहन सेक्टर में एक नये बदलाव की तरफ बढ़ रहा है। 


- ईवी एक्सपो में आये लोगों ने ईवी एक्सपो लगाने के लिए परिवहन विभाग को दी बधाई और की सराहना। 


परिवहन विभाग द्वारा होटल मौर्या में लगाई गई इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रदर्शनी लोगों के लिए खासा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। दूसरे दिन शुक्रवार को भी ईवी एक्सपो देखने आये लोगों की होड़ लगी रही। एक्सपो परिसर में लगी इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रदर्शनी देखने की ललक न सिर्फ सरकारी/प्राइवेट पदाधिकारियों व कर्मियों की थी, बल्कि आम लोग व युवा भी अपने पसंद की इलेक्ट्रिक वाहनों की खूबियों को जानने-समझने पहुंचे थे। 


*ईवी एक्सपो में पहुँचे डिप्टी सीएम, निरीक्षण के दौरान साइकिल की कि सवारी*


दो दिवसीय इलेक्ट्रिक वाहन एक्सपो में शुक्रवार को माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव एक्सपो पहुंचे। उन्होंने एक्सपो में लगे  सभी स्टॉल का निरीक्षण किया और इलेक्ट्रिक वाहन के खूबियों को जाना एवं इस दौरान इलेक्ट्रिक साइकिल की भी सवारी की। 


*आगे भी ईवी एक्सपो का होगा आयोजन*

परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पहली बार इलेक्ट्रिक वाहनों की लगी प्रदर्षनी के प्रति लोगों का साकारात्मक परिणाम को देखते हुए एक्सपो की अवधि एक दिन से बढ़ा कर दो दिवसीय किया गया। दोनों दिन लोगों का अच्छा रुझान देखने को मिला है। इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोग जागरुक हो रहे हैं। अधिक से अधिक लोग जागरुक हों इसके लिए आगे भी इस तरह का एक्सपो का आयोजन किया जायेगा। 


*एक्सपो में दिखा इलेक्ट्रिक वाहनों का लेटेस्ट मॉडल*


ईवी एक्सपो में इलेक्ट्रिक वाहनों के सर्वश्रेष्ठ व लेटेस्ट मॉडल को दिखाया गया। हुुंडई के स्टॉल पर कोना और आयोनिक-5 इलेक्ट्रिक कार खास चर्चा में रही। वहीं एमजी, मारुति ,नेक्सा, टोयटा, महिंद्रा और टाटा की एक से एक लेटेस्ट मॉडल वाली कार लोगों को अपने जहन में स्थान बनाये रहा। लोग विभिन्न स्टॉल पर पहुंच कर इलेक्ट्रिक वाहनों की खूबियों को बारिकी से जानकारी ले रहे थे और उनके मन में जो शंकाएं थे उसे दूर किया। 


*आकर्षण में केंद्र में रहा ई-बाईक व ई-साइकिल भी*


विभिन्न मोटरवाहन कंपनियों द्वारा लगाई गई इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रदर्षनी में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ ई साइकिल भी मुख्य आकर्षण के केंद्र में रहा। ईईएसएल की ओर से ई साइकिल लाया गया था। इसकी रेंज 20-50 हजार रुपये है। इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 30 से 80 किलोमीटर तक आराम से चला सकते हैं। चलाने के लिए दोनों ऑप्शन दिया गया है। चाहे पैडल का इस्तेमाल कर इसे चला सकते हैं या ऑटोमेटिक। वहीं ई बाईक में ओला- 1.8 लाख से 1.72 और एथर- 1.31 लाख से 1.90 लाख की रेंज में उपलब्ध है। 


*ईवी एक्सपो देख, हर जुबां से मिली बधाई और सराहना*


ईवी एक्सपो देखने आये हर लोगों की जुबां से परिवहन विभाग को बधाई और सराहना मिली। लोगों ने कहा कि पहली बार इस तरह का एक्सपो पटना में देखने को मिल रहा है। यह एक्सपो इस बात का संकेत है कि बिहार उन्नति और परिवहन सेक्टर में एक नये बदलाव की तरफ बढ़ रहा है। 

पटना निवासी *डॉ बीके सिंह* ने कहा कि काफी व्यवस्थित और सुसज्जित तरीके से एक्सपो का आयोजन किया गया है। पटना में यह देख कर बहुत अच्छा लग रहा है। बिहार में इस तरह का एक्सपो पहली बार देखने को मिला है इसके लिए परिवहन विभाग बधाई का पात्र है।

  

Related Articles

Post a comment