बेगुसराय बरौनी रिफ़ाइनरी में सुरक्षा सप्ताह के मौके पर सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर

 

बेगुसराय:- बरौनी रिफ़ाइनरी में 13 से 19 दिसम्बर के दौरान मनाए जा रहे सुरक्षा सप्ताह के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत दिसम्बर 15, को बरौनी रिफाइनरी स्थित सीआईएसएफ यूनिट आई.ओ.सी. बरौनी के तत्वाधान में सुरक्षा उपकरणो की प्रदर्शनी लगाई गयी जिसमें सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न उपकरणो जिनमें सुरक्षा बलों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले हथियारों, बम निरोधक दस्ता द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले उपकरणों तथा श्वान दस्ता को प्रदर्शनी के दौरान रिफ़ाइनरी के अधिकारियों कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों को देखने के लिए रखा गया। सुरक्षा उपकरणों के प्रदर्शनी का उद्घाटन सत्य प्रकाश कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक परियोजना, डॉ प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधान, एस जी वेंकेटेश , मुख्य महाप्रबंधक टीएस एवं एचएसई, महाप्रबंधकगण , रवीश कुमार सिंह, कमांडेंट, सीआईएसएफ़, नवीन कुमार, डीसी, सीआईएसएफ, पियूष राय, सीईसी, आईओओए, बीटीएमयू के प्रतिनिधि, विभागाध्यक्ष और अन्य अधिकारीयों, कर्मचारियों एवं सीआईएसएफ़ के जवानों की उपस्थिति में किया। सुरक्षा सप्ताह समारोह के दौरान, कैंटीन बिल्डिंग के पास, संजीत कुमार, इंस्पेक्टर सीआईएसएफ की देखरेख में सुरक्षा समूह द्वारा सुरक्षा उपकरणों,गैजेट्स की एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। सीआईएसएफ़ की टीम ने विभिन्न प्रकार के बम ट्रैप की जानकारी भी दी। उद्घाटन के बाद सत्य प्रकाश ने सभी उपकरण अनुभागों को वाचन निरीक्षण किया और प्रत्येक उपकरण गैजेट्स की विशेषताओं को जानने में गहरी दिलचस्पी ली,सीआईएसएफ और मानव संसाधान सुरक्षा के संयुक्त प्रयासों की सराहना की। दौरे के बाद, श्वान दस्ता टीम द्वारा एक ऑन-साइट श्वान दस्ता ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें हमारे प्रशिक्षित श्वान जगुआर ने एक संदिग्ध व्यक्ति की दूर से छिपी वस्तु का प्रभावी ढंग से पता लगाया। प्रदर्शनी के अवसर पर रिफ़ाइनरी के अधिकारियों द्वारा उपकरणों का अवलोकन किया गया तथा उपकरणों के बारे में जानकारी ली गई।इस प्रदर्शनी में विभिन्न हथियार और गोला-बारूद जैसे इंसास, असॉल्ट राइफल, कार्बाइन, पिस्तौल, नाइट विजन डिवाइस आदि शामिल हैं  एवं अन्य विभिन्न बम पहचान उपकरण जैसे बम सूट, बम सर्कल, बम कंबल, ईवीडी, आरटीवीएस, एनएलजेडी, व्यापक जागरूकता और ज्ञान पैदा करने के लिए डी एस एम डी, केबल वायर लोकेटर, एस के एम आदि को क्रमबद्ध तरीके से प्रदर्शित किया गया  तथा कर्मचारियों के बीच सुरक्षा उपकरणों के बारे में जानकारी दी गयी। प्रदर्शनी के दौरान, सुरक्षा प्रणाली पर आम जागरूकता के लिए सुरक्षा फिल्म भी दिखायी गई। सुरक्षा प्रदर्शनी ने बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित किया तथा सभी हितधारकों की सराहना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई इस मौके पर रवि भूषण कुमार

वरिष्ठ प्रबन्धक कॉर्पोरेट संचार पदाधिकारी उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment