

समस्तीपुर मंडल के दरभंगा में यात्री के गुप्त सूचना पकड़ा गया फर्जी TTE
- by Raushan Pratyek Media
- 27-Aug-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर रेल मंडल में एक फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से फर्जी आई कार्ड भी बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार रेल मंडल को एक यात्री ने अधिकारियों को सूचित किया कि एक व्यक्ति, जो फर्जी टीटीई के रूप में गाड़ी संख्या 13212 में यात्रियों की जांच कर रहा था और अवैध वसूली भी कर रहा था। ट्रेन में मौजूद एक यात्री ने इसका फोटो खींचा और तुरंत रेल प्रशासन को इसकी सूचना दी। इस सूचना के आधार पर चंद्र किशोर यादव और धर्मेंद्र कुमार ने कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर इस फर्जी टीटीई को दरभंगा में पकड़ लिया। फर्जी टीटीई की पहचान दरभंगा जिले के बतियाही निवासी अखिल चौधरी के पुत्र अखिल चौधरी के रूप में की गई है। पकड़े गए फर्जी टीटीई को दरभंगा आरपीएफ के हवाले कर दिया गया है। जिस पर आवश्यक धाराओं के तहत कार्यवाई की जाएगी।

Post a comment