

एसडीओ पूर्वी के आश्वासन पर आमरण अनशन सातवें दिन हुआ समाप्त
- by Raushan Pratyek Media
- 15-Mar-2024
- Views
ब्यूरो प्रमुख/रुपेश कुमार
मुजफ्फरपुर : शुक्रवार को चेतना दल द्वारा समाहरणालय धरना स्थल पर धरना स्थल पर आमरण अनशन के सातवां दिन एसडीओ पूर्वी अमित कुमार के आश्वासन पर पांच सूत्री मांगों को लेकर चल रहे आमरण अनशन समाप्त किया गया. जिसमें जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन संबंधित सभी मांगों पर समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया तथा एसडीओ पूर्वी अमित कुमार के द्वारा धनवंती देवी एवं सीता देवी को जूस पिलाकर अनशन को समाप्त कराया गया.
संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा समुचित आश्वासन दिया गया है अगर हमारी मांगों पर समुचित कार्रवाई नहीं होगी तो लोक चेतना दल आगे आंदोलन को तेज करते हुए भारी जलबल के साथ पुनः जिला प्रशासन के समक्ष आंदोलन करने को विवश होगी.
मौके पर राम विजय दास जिला अध्यक्ष बिंदेश्वर कुमार अशोक पासवान भारत राय सत्रोहन राय जितेंद्र यादव संजीव कुमार झा आनंद कुमार झा सलिला खातून चंदा देवी सरिता देवी मिथलेश देवी आदि लोग उपस्थित थे.

Post a comment