गरीब परिवार के मृतक के परिजन को दी आर्थिक सहायता राशि ।


अश्वनी कुमार, ब्यूरो रिपोर्ट


समस्तीपुर (बिथान)- प्रखंड क्षेत्र के जगमोहरा पंचायत में एक पुरुष की अचानक मृत्यु होने पर समाजसेविका इंदु गुप्ता ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को 5100 सौ रुपए  नगद सहयोग राशि दी। बताया जाता है कि जगमोहरा गांव निवासी दिलीप साह उम्र लगभग 49 वर्ष कि अचानक मृत्यु हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही समाजसेविका इंदु गुप्ता ने वहां पहुंचकर  मानवता की सेवा में लगातार तत्परता दिखाई। समाजसेवा की भावना को जमीन पर उतारने में सक्रिय भूमिका निभा रही  इंदु गुप्ता ने बताया कि ये लोग आर्थिक व सामाजिक रूप से अति कमजोर वर्ग से आते हैं। साथ ही उनके पास पर्याप्त संसाधनों का अभाव भी है। इसलिए उन्होंने समाज में रहने वाले ऐसे लोगों की मदद करने का अभियान शुरू किया है।

  

Related Articles

Post a comment