कोचाधामन शॉर्ट सर्किट से लगी आग दो पुरानी मंदिर,पूजा स्थल सहित सब्जी की दुकान जलकर खाक।

किशनगंज:-बीते आंधी शनिवार को रात्रि में कोचाधामन थाना अंतर्गत मस्तान चौक के आसपास के 02 पुराने मंदिरों,पूजा स्थलों,सब्जी की दुकानों में आग लग गयी तथा जिला पुलिस प्रशासन स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।रात्रि लगभग 03.30 बजे किशनगंज जिला अन्तर्गत कोचाधामन थाना के मस्तान चौक समीप पुरवाहन में अज्ञात कारणों से शार्ट सर्किट से आग लगने से 02 पुराने मंदिर व पूजा स्थल टूट गए।इस सूचना पर प्रशासन द्वारा दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया।इसके चलते लोगों ने मस्तान चौक रोड जाम कर दिया,जिसे जिला पुलिस प्रशासन व स्थानीय लोगों की मदद से जाम को तत्काल हटाया गया।आवागमन शुरू हो रहा है।कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।इस मामले की निगरानी जिला पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही है। आग लगने के अज्ञात कारणों का भी पता किया जा रहा है।  उसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।आग से दुकानों आदि को हुए नुकसान की भरपाई के लिए आपदा प्रबंधन के माध्यम से उचित मुआवजा की कार्रवाई की जाएगी।मौके पर उप पुलिस अधीक्षक,किशनगंज थाना अध्यक्ष,कोचाधामन थाना अध्यक्ष,व स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment