

बिहार के सबसे बड़ा अस्पताल PMCH में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी।।
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Apr-2024
- Views
पटना:-राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां बढ़ते तापमान के बीच आग लगी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है ताजा मामला पटना के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मच का है जहां इमरजेंसी वार्ड के समीप जनरेटर रूम में भीषण आग लगी की घटना हुई है अगला की घटना के बाद मच परिसर में हाल बन गया और वही आनंद खनन में अस्पताल प्रबंधन द्वारा फायर ब्रिगेड की टीम को आग लगी की सूचना दी गई जिसके बाद लगभग दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आज पर काबू पाने के प्रयास में जुड़ गई है वही बताया जा रहा है कि जनरेटर रूम में शॉर्ट सर्किट के वजह से आग लगी की घटना हुई है फिलहाल आज पर काबू पाने की मस्कट दमकल कर्मियों की जारी है।वही आपको बता दे कि कुछ दिन पहले भी पीएमसीएच में आग लगी थी, उस समय भी बताया गया की शॉट सर्किट से आग लगी थी, हालाकि दबाई के स्टोर रूम के पास लगी थी आग,वही उस समय पटना DM शिर्षित कपिल अशोक ने बताया कि इस पर जांच की जाएगी, आखिर आग कैसे लगी।वही सिविल सर्जन की पूरी तरह से लापरवाही दिख रही है, अगर कही मरीज वार्ड आग लग जाती तो फिर क्या होता ,क्यों नहीं ध्यान देते है सिविल सर्जन साहेब ऐसे में तो बड़ी घटना भी घट सकती है, उस समय भी बहाना होगा शॉट सर्किट से लगी आग।फिलहाल पटना DM शिर्षित कपिल अशोक और स्वास्थ्य मंत्री विजय सिन्हा को इस मामले पर ध्यान देना चाहिए,आखिर ऐसा घटना क्यों होता है बार बार ?

Post a comment