नया प्राथमिक विद्यालय निसहरा के गैस सिलेण्डर में लगी आग

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


नया प्राथमिक विद्यालय निसहरा के गैस सिलेण्डर में लगी आग . बच्चों को किसी तरह बचाया गया . एच एम स्कूल छोड़ खेत की ओर भागे . मीनी दमकल ने आग पर काबू पाया


कटिहार जिला के बरारी  प्रखंड अन्तर्गत रौनिया पंचायत के नया प्राथमिक विद्यालय निसहरा में बुधवार को मध्यान्ह भोजन बनाने के क्रम में दोपहर गैस सिलेण्डर में ऐसी आग भड़की की विद्यालय में अफरा तफरी का माहौल बन गया. विद्यालय के प्रधानाध्याक जान बचाकर खेत की ओर भाग गये . उन्हे बच्चों की भी चिंता नही रही. एक ही कमरा में पढ़ाई एवं मध्यान्ह भोजन दोनो काम होता हैं . महिला शिक्षिका एवं ग्रामीणों की मदद से बच्चे को सुरक्षित निकाला गया . गैस सिलेण्डर में लगी आग पर काबू बरारी थाना से गई मीनी अग्नि शामक ने किया , विद्यालय में आग की खबर मिलते हीं बरारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा ने दल बल के साथ अग्नि शमन गाड़ी को भेजा. पूर्व वार्ड सदस्य पवन कुमार आदि ने बताया कि बड़ा हादसा टल गया नही तो बच्चे के साथ क्या होता ईश्वर हीं जानता .

  

Related Articles

Post a comment