गौरीचक में आपसी विवाद में दो पड़ोसियों में गोलीबारी , दो घायलों का नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है इलाज


एक कट्टा 17 जिंदा कारतूस 16 खोखा बरामद गोली लगने से



: पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के पचरुखीया इलाके में निर्बुल्लाह चक गांव में दो पड़ोसियों के बीच आपसी विवाद को लेकर दो पड़ोसियों में जमकर गोलीबारी हुई . इस गोलीबारी में दो लोगों को गोली लग गई जिन्हें इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है .वही मौके पर पहुंचे पुलिस टीम ने घटनास्थल से 16 खोखा 17 जिंदा गोली एवं एक देसी कट्टा बरामद किया है. गोलीबारी करने वाले लोग फरार होने में सफल हो गए. इस मामले में पुलिस प्राथमिक के दर्ज कर आगे के कार्रवाई कर रही है.

घटना के बारे में गौरीचक थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मैं बताया कि निर्बुल्लाह गांव में विजय राय का पड़ोसी सुबोध राय और कुशेश्वर राय से आपसी विवाद चल रहा है. इसी विवाद में शुक्रवार के रात दोनों पक्ष में मारपीट के बाद जमकर गोली बारी हुई.इस गोलीबारी में विजय राय एवं राजीव राय की तरफ से गोलीबारी की गई ,जिसमें सुबोध राय एवं कुशेश्वर राय को पैर में गोली लगी है. दोनों घायलों का इलाज नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है .घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस को 17 खोखा एवं 16 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. इसके अलावा पुलिस को एक देसी कारतूस भी मिला है.

 थाना अध्यक्ष ने बताया कि हथियार व कारतूस विजय राय के घर से मिला है. इस संबंध में प्राथमिकी  दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना के  बारे में हर पहलू पर तहकीकात की जा रही है.

  

Related Articles

Post a comment