

माननीय व्यवहार न्यायालय,पटना सदर,पटना सिटी कोर्ट एवं दानापुर कोर्ट की सुरक्षा ऑडिट कमिटि का गठन।।
- by Raushan Pratyek Media
- 17-Dec-2023
- Views
पटना:-जिला एवं सत्र न्यायाधीश, व्यवहार न्यायालय, पटना से विमर्श के उपरान्त जिला पदाधिकारी, पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना द्वारा व्यवहार न्यायालय पटना सदर, सिटी कोर्ट, पटना एवं दानापुर कोर्ट का सुरक्षा ऑडिट करने के लिए समिति का गठन किया गया है।
व्यवहार न्यायालय सदर कोर्ट के लिए पाँच सदस्य, पटना सिटी कोर्ट के लिए चार सदस्य तथा दानापुर कोर्ट के लिए चार सदस्य सुरक्षा ऑडिट कमिटि में नियुक्त किए गये हैं।
समिति में न्यायिक पदाधिकारी, नगर पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक यातायात, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, भवन निर्माण विभाग के क़ार्यपालक अभियंता आदि सदस्य हैं।
गठित टीम के द्वारा दिनांक 19.12.2023 (मंगलवार) को भौतिक रूप से न्यायालय परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा के सभी बिन्दुओं यथा न्यायालयों के प्रवेश/निकास द्वार पर सुरक्षा, Anti-sabotage checking, माननीय न्यायालयों में प्रतिदिन कैदी उपस्थापन के क्रम में आवश्यकतानुरूप हाजत सुरक्षा, किसी प्रकार की आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु न्यायालयों के CCTV Control room, वाहनों की parking एवं parking के बाद सुरक्षा जांच की व्यवस्था तथा अन्य सभी सुसंगत बिन्दुओं पर सूक्ष्मता से जाँच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाएगा।

Post a comment