बेगूसराय नगर के पूर्व विधायक अमिता भूषण ने महागठबंधन उम्मीदवार अवधेश राय के पक्ष में जनसंपर्क अभियान इस दौरान अग्नि कांड में पीड़ित लोगों से मिले



नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगूसराय नगर के पूर्व विधायक अमिता भूषण ने महागठबंधन प्रत्याशी अवधेश राय के पक्ष में सघन चुनावी दौरा लगातार कर रही है। आज जनसंपर्क अभियान में अमिता भूषण ने एक ओर जहाँ सुजा, भर्रा, कैथ, परना, वंद्वार, राजौड़ा आदि गाँव का दौरा कर जनसम्पर्क किया वही राजौड़ा में हुए अग्निकांड से पीड़ित परिवारों से भी मुलाक़ात किया। पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात करते हुए उन्होंने भरोसा दिलाया की दुख की इस घड़ी में हम आपके साथ हर स्तर पर खडे हैं। व्यक्तिगत और प्रशासनिक तौर पर आपको हरसम्भव सहायता के लिये यथासाम्भव तैयार हैं। इस दौरान उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी से टेलीफोनिक बात कर पीड़ित परिवारों को अविलम्ब सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, श्रीकांत राय, जय प्रकाश साह, डावर खान, मन्नू भारती, राम सुधार सिंह, सुधीर सिंह, मोती सिंह, मो कुड़ूस, कमर अंसारी, कुमार,राघव कुमार, गौरव कुमार आदि मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment