शबदार्थ सांस्कृतिक साहित्यिक परिषद नारी परिसंवाद कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व डिप्टी सीएम ने किया

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट .



कटिहार जिलान्तर्गत नगर के जैन अतिथि भवन कटिहार में समकालीन बिहार में नारी सशक्तिकरण पर शब्दार्थ सांस्कृतिक साहित्यिक परिषद के तत्वाधान में नारी परिसंवाद कार्यक्रम  का उदघाटन बिहार सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने द्वीप प्रज्वलित कर किया . कार्यक्रम की अध्यक्ष सह हसनगंज प्रखंड प्रमुख नीलु साहा ने मुख्य अतिथि पूर्व डिप्टी सीएम का अंगवस्त्र से स्वागत किया . कार्यक्रम के उदघाटन मौके पर पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार ने जिस प्रकार से नारी शक्ति का विकास कर नारी सशक्तिकरण कर एक मुकाम दिया है इससे समाज में महिलाओं के बीच जागृति आई है . नारी अपनी शक्ति से समाज में अपनी अलग मुकाम हासिल कर लोगों के लिए प्रेरणाश्रोत बनी है . नारी के बिना जग अधूरा है . नारी जगजननी है . समकालीन नारी परिसंवाद में जदयु जिला महिला अध्यक्ष प्रीतम देवी कुशवाहा , भाजपा नेत्री सीमा झा , मनिहारी जदयु नेत्री ऊषा किरण , नूतन सिंह , भाजपा नेत्री शोभा भारती जयसवाल , पूर्णिया विश्वविद्यालय हिन्दी विभागाध्यक्ष मनोज सिंह परासर ने समकालीनता को परिभाषित करते हुए कहा कि बिहार में नारी सशक्तिकरण बिहार की भावी भविष्य गढ़ेगी . नारी परिसंवाद कार्यक्रम के सूत्रधार अनिल कुमार पंकज , शाहिद इकवाल एवं हरजीत सिंह सोढ़ी ने अपनी अहम भूमिका निभाई .

  

Related Articles

Post a comment