साहिल व पारस के परिजनों से मिले पूर्व मंत्री, स्वजनों को बंधाया ढ़ांढ़स, कहा - दोनों का निधन बेहद दुखद


Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार रविवार को कांटी क्षेत्र के कोल्हूआ एवं कांटी बाजार पहुंचे , जहां मृतक स्वर्गीय साहिल एवं पारस गुप्ता के परिजन से मिले। इन दोनों के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्री कुमार ने कहा कि दोनों के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुआ है। हम दोनों के चरणों में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं । ईश्वर से प्रार्थना करते हैं की दोनों मृतकों के आत्मा  के शांति एवं इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार को धैर्य धारण करने का ईश्वर शक्ति प्रदान करें। विदित हो कि स्वर्गीय साहिल की मृत्यु शनिवार को बैरिया  के पास सड़क दुर्घटना में हो गई थी , वही पारस गुप्ता का निधन हार्ट अटैक होने के कारण हो गया था। 

      इन दोनों के निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में पंडित शंभू नाथ चौबे, साकेत रमन पांडे, मंकू पाठक, प्रभु प्रसाद गुप्ता, रमेश कुमार ठाकुर, पूर्व मुखिया नंद किशोर सिंह, मुन्ना पंडित आदि प्रमुख हैं.

  

Related Articles

Post a comment