बेगुसराय में बूढ़ी गंडक नदी में चार बच्चों की डूबने से मौत होने पर पीड़ित परिवार से मिले पूर्व विधायक अमिता भूषण


प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट



बेगूसराय में पिछले दिनों वीरपुर थाना के पानापुर गाँव क़े चार बच्चों की नदी में डूब कर मौत हो गई थी सोमवार को नगर पूर्व विधायक अमिता भूषण ने पीड़ित परिवार से  मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद करने का भरोसा दिया पूर्व विधायक अमिता भूषण ने पीड़ित परिवार से मुलाक़ात कर दुख की इस घड़ी में साथ खडे होने होने से। पीड़ित परिवार का हौसला बढ़ गया। एक ही परिवार की तीन और एक अन्य बच्चों की मृत्यु की इस घटना से पुरे प्रखंड में शोक और निराशा का माहौल है। पूर्व विधायक अमिता भूषण ने घटना से पीड़ित परिजनों से कहा की  ईश्वर का यह एक क्रूर निर्णय है जिसने आप परिजनों क़े साथ साथ हम सबों को झकझोर दिया है। ईश्वर क़े इस प्रकोप का अब  हिम्मत और धैर्य से ही सामना किया जा सकता है। जिसके लिये हम समाज क़े तौर पर आपके  साथ हर परिस्थिति में खडे मिलेंगे। आपकी पीड़ा असहनीय है पर इससे आगे बढ़कर भविष्य की ओर देखने की जरूरत है। आगे व्यक्तिगत और प्रशासनिक स्तर पर हम आपके लिये हर संभव सहायता को उपलब्ध  मिलेंगे। मौके पर से ही अमिता भूषण ने स्थानीय अधिकारीयों से बात कर पीड़ित परिवार को अविलम्ब मुआब्जे की प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष धर्मराज सहनी, सेवादल जिलाध्यक्ष आनन्द प्रेम,पुर्व प्रखंड अध्यक्ष संजीव सिंह, पैक्स अध्यक्ष बबिता देवी,सुरेंद्र सिंह,सुरेश पासवान,अजय झा,चन्दन सहनी, श्रीकांत सहनी,जयप्रकाश गुप्ता,प्रभांशु कुमार बिट्टु आदि ग्रामीण मौजूद थे

  

Related Articles

Post a comment