महिलाओं के माहवारी समस्या को दूर कर रहे पूर्ववर्ती नोबा छात्र संगठन




अंतर्राष्ट्रीय मासिक दिवस के मौके पर

माहवारी के प्रति महिलाओं को जागरुक किया गया। महिलाओं के सहभागिता के साथ हमारा समाज  देश में प्रगति की ओर अग्रसर है। इसमें नेतरहाट विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र संगठन नोबा जीएसआर का प्रयास है कि हमारे प्रोजेक्ट संगनी के तहत महिलाओं को समर्थ और स्वस्थ जीवन जीने में मदद पहुंचाया जाए। 


हमारी संस्था नोबा जीएसआर ने पिछले 3 वर्षो में 625 सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई जो की महिलाओं को 2 रुपये में मुहैया कराया जा रहा है। संगनी प्रोजेक्ट के अंतर्गत कोशी प्रमंडल में में 250 से ज्यादा मशीन लगाई गई है। आने वाले समय में हमारी कोशिश रहेगी कि पूर्णिया के हर एक क्षेत्र को सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन की सुविधा उपलब्ध कराया जाय। इस मौके पर नोबा जीएसआर के अध्यक्ष और पूर्णिया में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी पंक्ति में कार्यरत रमेश चंद्र मिश्रा ने कहा की हमारी संस्था का प्रयास है कि पूर्णिया ही नहीं बल्कि देश के हर क्षेत्र की महिलाओं को माहवारी से संबंधित सारी समस्याएं को जड़ से मिटाया जाए जिससे कि हमारे देश की महिलाएं  देश को आगे बढ़ाने में योगदान दें। हमारे उद्देश्यों को साकार करने में नेतरहाट पूर्ववर्ती छात्रों सहित अन्य रूट लेवल वॉलंटियर्स का इसमें बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि अपने उस सभी डोनर्स के प्रति भी अपना आभार प्रकट करते हैं जो एक आह्वान पर सामने आए और इस मिशन को यहाँ तक पहुंचने में मदद की। हमारा मानना है कि जब देश का हर नागरिक सशक्त होगा तभी देश की एक प्रगतिशील तस्वीर की कल्पना को सच कर पाएंगे इसके लिए बहुत जरूरी है की महिलाएं स्वतंत्र एवं जागरूक हो।

  

Related Articles

Post a comment