

चोरी के 11 मोबाइल के साथ तीन नाबालिग छात्र सहित चार गिरफ्तार
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Apr-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कोनैला चौक पर बीते 14 मार्च को हुई मोबाइल दुकान में चोरी की गई मोबाइल के साथ तीन नाबालिग छात्र सहित चार चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि 14 मार्च की रात्रि में दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कोनैला चौक स्थित राम निवास मार्केट स्थित प्रकाश टेलकम एवं राजू कम्पयूटर नामक दुकान के शटर का ताला तोड़ एवं काट कर कई मोबाईल, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राईव, ब्लूटूथ हेडफोन, सिलिंग फेन, सीसीटीभी कैमरा फुल सेटप, वाईफाई तथा एंकर वायर आदि चोरी कर लिया गया था. घटना में चोरी की गई कुल 11 मोबाईलों के साथ एक बाइक भी अपराधकर्मियों के पास से बरामद किया गया है. घटना में लाईनर का काम उजियारपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा वार्ड 12 निवासी रामबली झा के पुत्र सुजीत कुमार ने किया था. घटना को अंजाम देने वाले तीन अन्य नाबालिग छात्र को गिरफ्तार किया गया है.सभी को आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायलय के समक्ष पेश किया गया है.

Post a comment