हसनगंज बाजार में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।



 हसनगंज बाजार में आयोजित नेत्र जांच शिविर में मरीजों का जांच करते डाक्टर।


 हसनगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित हसनगंज बाजार में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित शिविर अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल की अगुवाई में आयोजित की गई. मौके पर शिविर में मोतियाबिंद सहित आंख संबंधित जांच किया गया. साथ ही मुफ्त जांच कर आई ड्रॉप व आंखों के बचाव हेतु जानकारी दिया गया. बताया पैसे के अभाव में जो मरीज शहर जाकर अपना इलाज नहीं कर पा रहे हैं, वैसे मरीजों का मुफ्त जांच किया जा रहा है. मौके पर जिला परिषद मो शाहिद अख्तर व डाक्टर सादिया नास ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त नेत्र जांच शिविर आयोजित कर आंखों का विशेष देखभाल हेतु लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही जांच कर प्राथमिक उपचार करते हुए उन्हें चिकित्सीय सलाह दी गई. बताया आज शिविर में लगभग 50 मरीजों का नेत्र जांच कर उन्हें आंखों से संबंधित उपचार एवं विशेष देखभाल हेतु जागरूक किया गया. बताया आंखों के प्रति हमेशा जागरूक रहें. आंखों से ही संसार का हर सुख का अनुभव किया जा सकता है. आंख नहीं तो जीवन अधंकार और संसार बेकार महसूस होता है. बताया आंखों को शाम सुबह स्वच्छ ताजे पानी से धोने व साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. मौके पर जिन मरीजों का मोतियाबिंद चरम सीमा पर पहुंच चुका है, उन्हें जल्द ऑपरेशन करा लेने का सलाह दिया गया. इस अवसर पर मो अशफाक आलम सहित ग्रामीण आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट -- नवाज शरीफ

  

Related Articles

Post a comment