मधुबनी-सखी बहिनपा मैथिलानी समूह की सखियों ने स्थापना दिवस के अवसर पर पत्रकारों को किया सम्मानित

किशोर क़ुमार ब्यूरो 



मधुबनी नगर के एक निजी होटल के हॉल मे विश्वप्रसिद्ध संस्था सखी बहिनपा मैथिलानी समूह की मधुबनी ईकाई की सखियों ने संयोजिका छाया मिश्रा की अध्यक्षता मे सस्था का आठवां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया!इस मौके पर संस्था की दर्जनो सखियाँ मौजूद थी!कार्यक्रम की शुरुआत भगवती गीत जय-जय भैरवी असुर भयाउनी गीत से की गई! इसके उपरांत बच्चों के द्वारा पेश किए गये कई तरह की अनुपम प्रस्तुति ने समा बांधने का काम किया!इस अवसर पर संस्था की सखियों ने कई प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों समेत कई गणमान्यों को मिथिला की परंपरा के अनुसार सम्मानित किया!गौरतलब है कि सखी बहिनपा मैथिली समूह देश विदेश में फैली मैथिली महिलाओं को संगठित करता है और भाषाई,सांस्कृतिक चेतना के साथ-साथ आर्थिक ताकत को जागृत कर उनमें आत्मविश्वास बढ़ाता है।यह संस्था देश विदेश मे फैली मैथिलानियो का एक ऐसा समूह हैं जो मिथिला के कला,संस्कृति,परंपरा एवं मैथिली भाषा लिपि के संरक्षण-संवर्धन के संग मैथिलानियो के सर्वांगीण आत्मनिर्भरता व आत्मविकास के लिए कार्य करती हैं!विपदा एवं आपदा से पीड़ित लोगो के मदद के लिए संस्था की सखियाँ हमेशा आगे रहती हैं!इस मौके पर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापक सचिव सह अवकाशप्राप्त प्रोफेसर इंदिरा झा ने सखी बहिनपा मैथिलानी समूह द्वारा किए जा रहे समाजोपयोगी कार्यों की सराहना करते हूए कहा की इस कार्यक्रम मे आकर आनंदित महसूस कर रहीं हूँ!उन्होंने संस्था के द्वारा पत्रकारों को सम्मानित करने पर हर्ष जताया हैं!वहीं संस्था की संयोजिका छाया मिश्रा ने कहा की संस्था का जब छोटा रूप था उसी समय से प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधुओं ने पूरी निष्ठा के साथ संस्था के कार्यों का प्रमुखता से प्रकाशित कर लोगो को जागरूकता के साथ हमलोगों के मनोबल को बढ़ाने का काम किया हैं आज पत्रकारों को सम्मानित करते हूए अपार हर्ष की अनुभूति हो रहीं हैं!

  

Related Articles

Post a comment