गायघाट पुलिस ने मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार : घण्टो बाद बाइक के टोल बॉक्स से बरामद हुआ मोबाइल

REPORTER/RUPESH KUMAR


मूज़फ्फरपुर : गायघाट पुलिस ने एक मोबाइल चोर को रंगे हंथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया गया कि अपने ही दोस्त के साथ किसी काम से थाने पहुँचा था और फिर बाद में साथी का ही मोबाइल गायब कर थाने से बाहर निकल गया, और जब साथी ने थाने में मोबाइल चोरी होने की बात कही तो सभी चौंक गए और मोबाइल ढूंढने लगे, लेकिन मोबाइल नही मिला. मोबाइल चोरी की बात पर पुलिसकर्मियों के बीच हरचल मच गया की थाने से मोबाइल कैसे गायब हो गया. जब पुलिस ने उक्त युवक से पूछ की तुम्हारा साथी कंहा गया तो उसने बोला कि वो तो थाने से बाहर चला गया फिर मौजद पुलिस पदाधिकारी ने उसे बुलाने की बात कही और फिर जब वो आरोपी पहुँचा तो उससे पूछताछ की गई लेकिन वो मोबाइल लेने की बात स्वीकार नही रहा था, जब पुलिस ने सख्ती बरती तो उसने किसी दूसरे के बारे में बोलने लगा कि वो लिया है, फिर घण्टो उसके चक्कर मे पुलिस पदाधिकारी और कर्मी इधर उधर होकर परेशान होते रहे फिर बाद में उसने स्वीकार किया कि बाइक में मोबाइल है, जब उसकी बाइक की तलाशी ली गई तो मोबाइल उसके बाइक के टॉल बॉक्स से निकला जिसके बाद सभी भौंच रह गए. 


एफआईआर दर्ज करने के बाद युवक को गिरफ्तार कर आगे की कारवाई में पुलिस जुट गई है. गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के महिष्वरा का बताया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

  

Related Articles

Post a comment