बिहार पुलिस मुख्यालय के चंद कदम दूरी पर सट्टेबाजी और अवैध शराब का करोबार हो रहा है,पुलिस के द्वारा कोई करवाई नहीं।।



सचिवालय DSP 2 साकेत कुमार के द्वारा कई बार करवाई की गई,अवैध कारोबार सहित पंडाल हटा दिया गया,सूत्रों की माने तो थाना के सह पर पंडाल सहित अवैध कारोबार शुरू कर दिया गया।


पटना:-जब सैया भए कोतवाल तो अब डर काहे का जैसी कहावत फिट हो रहा है ।राजधानी में फिर लाखों रुपए सट्टेबाजी और अवैध शराब का बाजार सज गया है । जहां सटोरियों का जमावड़ा सुबह और शाम लग जाता हैं।फिर एक बार वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे एक शादी पंडाल के अंदर गेसिंग का अवैध कारोबार सजा है स्थानीय लोगो के लाख शिकायत के बाद पुलिस पर करवाई नही करने का आरोप शिकायत कर्ता द्वारा लगाया जा रहा है।दरअसल बीते 10 जून 2024 को सचिवालय डीएसपी 2 साकेत कुमार को मिली शिकायत पर छापेमारी की गई कई बार रेड किया गया।वही कई बार शिकायत मिलने पर पूरी तरह से पंडाल को हटवाया गया था।और इस कारोबार को बंद कराया गया था। वही थाने के सह पर सट्टेबाजी का बाजार पुनः शुरू करने की बात कही जा रही है दरअसल पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के स्थित बिंद टोली में ये गोरख धंधा खुलेआम चल रहा है।जिसपर करवाई शून्य नजर आ रहा है।पुलिस मुख्यालय के चंद कदम की दूरी पर,वही DSP सचिवालय 2 साकेत कुमार का ऑफिस के चंद कदम वही थाना के भी चंद कदम इस कारोबार का फालना फूलना सट्टेबाजों के हौसले को बढ़ावा देते नजर आ रहा है।वही पूर्व के शास्त्रीनगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को भी इस तरह से शिकायत स्थनीय लोगों के द्वारा किया गया तो छापेमारी की गई थी। जिसमें भारी मात्रा में शराब और जुआ गेसिंग की समान के साथ धंधेबाज गिरफ्तार हुआ।सूत्रों की माने तो स्थानीय लोगों द्वारा कई बार थाना अध्यक्ष अमर कुमार को शिकायत किया गया पर करवाई कुछ नहीं किया गया।वही DSP 2 साकेत कुमार के द्वारा करवाई की जाती है वही थाना के सह पर खुल जाती है।अब देखना होगा बिहार पुलिस सहित पटना पुलिस क्या करवाई करती है।।इस वायरल वीडियो वीडियो की पुष्टि प्रत्येक न्यूज लाइव नहीं करता है पर जांच का विषय है।।

  

Related Articles

Post a comment