गया पुलिस को बड़ी सफलता मिली महज 22 घंटे में माइक्रोफाइनेंस बैंक लूटने वाला दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार:-SSP आशीष भारती


गया पुलिस की त्वरित एवं बड़ी कार्रवाई, प्राथमिकी दर्ज होने के 22 घंटे के अन्दर लुटी गई 9,600 / रू0, सहित 01 देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस के साथ दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।सूचना मिलने के 09 मिनट के अंदर पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्रवाई प्रारंभ की गई थी।अपराधकर्मियों द्वारा इस घटना को कारित करने में माइक्रोफाइनेंस बैंक के एक एजंट की भूमिका बताई गई है।वही गया SSP आशीष भारती ने बताया कि थानाध्यक्ष, बुनियादगंज थाना को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अपराधियों द्वारा खंजाहापुर स्थित एक निजी माइक्रोफाइनेंस बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।इस संबंध में बुनियादगंज थाना कांड संख्या-237/ 24, दिनांक-02.10.2024, धारा- 310/311(2)/109 बी0एन0एस0 एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंम्भ किया गया । गया पुलिस की कार्रवाई। वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के द्वारा इस कांड को गंभीरता से लेते हुए स्वयं के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक, गया और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वजीरगंज को तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया गया।तत्पश्चात वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय गया के द्वारा भी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल एवं आस-पास के क्षेत्रों का निरिक्षण एवं पूछताछ किया गया तथा माइक्रोफाइनेंस बैंक एवं नजदीकी दुकान में लगे सीसीटीवी का भी अवलोकन किया गाय । तत्पश्चात इस कांड में बनाये गए विशेष टीम (SIT) को इस कांड के त्वरित उद्भेदन एवं इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिए ।

> उक्त गठित विशेष टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से प्राप्त सी०सी०टी०वी० कैमरा का अवलोकन किया गया ।

> तत्पश्चात् उक्त गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन कर पता चला कि इस _कांड में शामिल एक अपराधकर्मी मानपुर, गॉधी नगर स्थित अपने घर में छुपा हुआ है। जिसे विशेष टीम के सदस्यों के द्वारा पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम व पता पुछने पर वे अपना नाम बब्लु कुमार, पे० राजेश पासवान, सा० मानपुर गॉधीनगर, थाना मुफस्सिल, जिला गया बताया तथा इस कांड में अपनी संलिप्त स्वीकार किया ।

> पकड़ाये अभियुक्त का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में 01 मोबाईल फोन एवं 4,700/-रू0 नगद बरामद हुआ।तत्पश्चात पकड़ाये अभियुक्त के निशानदेही पर गेरे रोड में छापामारी कर एक अन्य अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त का नाम पता पूछने पर अपना नाम / पता गोपी कुमार, पे० मुरली गुप्ता, सा० गेरे रोड, थाना मुफस्सिल, जिला गया बताया तथा इस कांड में अपनी संलिप्त स्वीकार किया।उक्त व्यक्ति का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में 01 देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतुस, एवं 4,900/-रू0 नगद, 01 मोबाईल बरामद कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

> पकड़ाये अभियुक्तों के निशानदेही पर चाकंद थानान्तर्गत सड़क किनारे से घटना में प्रयुक्त 02 मोबाईल फोन बरामद किया गया ।

> पकड़ाये हुए अपराधकर्मियों द्वारा इस घटना को कारित करने में माइक्रोफाइनेंस बैंक के एक एजेंट की भूमिका बताई गई है।

> अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लागातार छापामारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पता :-

* बब्लु कुमार, पे० राजेश पासवान, सा० मानपुर गॉधीनगर, थाना मुफस्सिल,

गोपी कुमार, पे० मुरली गुप्ता, सा० गेरे रोड, थाना मुफस्सिल, दोनो जिला गया । 

बरामदगी :-


देशी कट्टा 1

जिंदा कारतूस 2

•नगद – 9600 रूपया 

मोबाईल- 04

अन्य अपराधी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।।

  

Related Articles

Post a comment