केवटसा में गायघाट सामाजिक मंच ने बैठकर मंच का किया विस्तार


मुजफ्फरपुर : गायघाट सामाजिक मंच की ओर से पूर्वी प्रखंड गायघाट की प्रखंड स्तरीय बैठक केवटसा गांव में पंकज कुंवर के दरवाजे पर आयोजित हुई.


इस बैठक में सर्वसम्मति से नये प्रखंड अध्यक्ष के रुप में लक्ष्मण नगर निवासी शम्भु सिंह को मनोनीत किया गया. इसके अलावा बैठक में प्रखंड के कुछ प्रमुख समस्याओं पर चर्चा हुई जिसमें 3 मांगों को चिन्हित कर अप्रैल के अंतिम सप्ताह में प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड विकास का पदाधिकारी के समक्ष एकदिवसीय भूख हड़ताल कर अपनी मांगों को मनवाने की कोशिश की जायेगी.


जिन मांगों को अंतिम रूप दिया वे  निम्नलिखित हैं 

1.शिवदाहा पंचायत के महेशवाड़ा  गांव स्थित मध्य विद्यालय में छात्रों को जाने के लिए रोड और पुलिया का निर्माण अविलंब करवाया जाए।

2.प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन सभी निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों को मिल सकें 


3. वृद्धा पेंशन, विधवा एवं विकलांग पेंशन की राशि को  ₹400 से बढ़ाकर कम से कम 1500 किया जाए



इस बैठक में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विप्लव पासवान, जिला अध्यक्ष श्री हिमांशु सिंह राजपूत के अलावा पंकज कुंवर, दीपक कुमार ,प्रिंस कुमार ,सुरेश प्रसाद सिंह, विकास सिंह, राजा कुमार , मनोज कुमार सिंह, सुधीर कुंवर , महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा श्रीमती तेतरी देवी, मिंटू कुंवर, इत्यादि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.


मुजफ्फरपुर रिपोर्ट/रूपेश कुमार

  

Related Articles

Post a comment